प्रमुख कार व्यवसायी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोपी संपूर्णानंद उर्फ काले अनेजा की बुधवार को संयुक्त अस्पताल संजय नगर में इलाज के दौरान मौत हो गयी। काले अनेजा 22 सितम्बर 2022 से जेल में बंद था।
डासना स्थित डासना जिला कारागार में तबियत खराब होने पर उसे पहले जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात में ज्यादा तबियत बिगड़ने पर उसे संयुक्त अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गयी।
काले अनेजा को कार व्यवसायी राजा भैया पर पिस्टल तानकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में 2022 में पुलिस ने उसे जेल भेजा था। पुलिस ने उसके कब्जे से रिवॉल्वर और होंडा सिटी कार जब्त की थी। थाना सिहानी गेट में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, काले अनेजा ने प्रदीप शर्मा व अमित चौधरी के साथ मारपीट की थी। इसके बाद कार व्यवसायी पर रिवाल्वर तानकर 20 लाख रुपये मांगे और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
इसके बाद 19 सितम्बर को बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने काले अनेजा के नाम पर फिर से 20 लाख रुपये मांगे। पुलिस ने काले अनेजा निवासी गुरुद्वारा सिहानी गेट को गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा।
संपूर्णानंद उर्फ काले अनेजा के कई बीजेपी नेताओं से निकट संबंध थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसकी सबसे ज्यादा फोटो पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ है। इतना ही नहीं, एक पोस्टर में उसने मंत्री का भी फोटो प्रयुक्त करके खुद के पार्षदी का चुनाव लड़ने का संदेश भी दिया था। जेल अधीक्षक आलोक कुमार ने काले की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है।