Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeLucknowजुबिलेंट फूडवर्क्स ने कर्मियों व उनके आश्रितों  के लिए शुरू किया टीकाकरण...

जुबिलेंट फूडवर्क्स ने कर्मियों व उनके आश्रितों  के लिए शुरू किया टीकाकरण अभियान

Jubilant Foodworks launches vaccination campaign for workers and their dependents

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ (Lucknow)। जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड ( जेएफएल ) ने अपने जन-प्रथम सिद्धांत के साथ अपनी कोविड केयर पहल के तहत अपने 30 हजार से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया है। कंपनी ने इस कार्यक्रम के लिए प्रसिद्ध अस्पतालों जैसे फोर्टिस हेल्थकेयर, अपोलो और अन्य के साथ पूरे भारत में साझेदारी की है। अभी तक 7040 कर्मचारियों और उनके आश्रितों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस अभियान की टीकाकरण लागत जेएफएल द्वारा वहन की गयी है जो सभी जेएफएल ब्रांडों के सभी कर्मचारियों और उनके आश्रितों को कवर करती है। वर्तमान में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कर्मचारियों के लिए जेएफएल द्वारा की गई अन्य पहलों में चौबीसों घण्टे हेल्पलाइन, और कोविड संबंधित सहायता के लिए ग्रुप लेवल टास्क फोर्स उपलब्ध कराने के साथ कोविड प्रभावित कर्मचारियों और परिवारों को दवाएँ प्राप्त करने, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, नोएडा और इंदौर में आइसोलेशन की सुविधा, अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में समर्पित एम्बुलेंस सहायता, लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना और टीपीए मंजूरियों को तेजी से ट्रैक करना, संपूर्ण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए डॉक्टरों और परामर्शदाताओं के साथ परामर्श, मृत कर्मचारियों के परिवारों की मदद करने के लिए व्यापक पैकेज का का प्रावधान, सभी दुकानों पर पल्स ऑक्सीमीटर, आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट तथा रेस्त्रां के सभी कर्मचारियों के लिए मेडिकल जाँच भत्ता शामिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular