नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
ग्राम खण्डेह स्थित श्री राम-जानकी-लक्ष्मण जी विराजमान मंदिर में श्रीकृष्ण महाराज का प्रकटोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर के गर्भगृह में आकर्षक झांकी की सजावट पुजारी जगदीश बाजपेई और लाला तिवारी ने की। शाम से देर रात तक भजन-कीर्तन चलता रहा और रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
भजन गायन में बीर बल सिंह, सरोज सोनी, कैलाश तिवारी, गोरे सिंह, पप्पू मनचला, राम औतर, प्रेम और अंशराम बाबा प्रमुख रहे। तबला पर कार्तिक तिवारी व ढोलक पर मयंक ने संगत की, जबकि प्रेम नारायण साहू के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। पूर्व प्रधान मदन दुबे और बराती यादव ने कलाकारों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि कामता प्रसाद, हनुमान दास दुबे, कमलेश कोटेदार, भूरा सिंह, मलखेश दुबे, राजेन्द्र विश्वकर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। आकाश तिवारी ने विद्युत सजावट की जबकि उदित नारायण और धर्मेन्द्र दुबे ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया।
मंदिर के सरवाहकार प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे ने सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।