भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के बाद बिशनाह में एक और जिंदा बम मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया जिन्होंने सुरक्षापूर्वक बम को निष्क्रिय किया। निष्क्रिय करते समय हुए धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और विस्फोटक मिलने पर तुरंत सूचित करने की अपील की है।
भारत पाकिस्तान में युद्ध विराम के बाद लोगों के घरों व खेतों से जिंदा बमों का मिलना जारी है शनिवार को भी बिशनाह क्षेत्र से एक जिंदा बम पड़ा मिला जिसको देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिशनाह पुलिस को दी।
पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए पहले तो उस जगह को चारों तरफ से सीज कर दिया, उसके बाद उन्होंने बम निरोधक दस्ते को सूचित किया, सूचना मिलने के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने पुरी सुरक्षा व जगह का जायजा करने के बाद उसे उठाकर दूर खेत में ले जाया गया जहां पर बड़ी सावधानी के साथ इस जिंदा बम को निष्क्रिय किया गया। निष्क्रिय करते समय हुए धमाके की आवाज लगभग 5 किलोमीटर आसपास के क्षेत्र में सुनाई दी।
हालांकि बिशनाह पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थी। उन्होंने लोगों को वहां से पहले दूर रहने की सलाह दी थी तब कहीं जाकर इस कार्य को अंजाम दिया गया। जब से युद्ध विराम की घोषणा हुई है तब से ही हमारे बम स्क्वायड दस्ते जो है वह सीमा के आसपास के गांव में सर्च कर रहा है कि कहीं अगर खेतों में या किसी जगह ऐसे जिंदा बम मिल रहे हैं तो उनको निष्क्रिय किया जाए। लोगों से भी अपील करते हैं कि कहीं अगर ऐसा जिंदा बम मिलता है जहां कोई ऐसी विस्फोटक सामग्री मिलती है तो उसके पास ना जाए नजदीकी थाने में ही सूचित करें।