अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर (Gorakhpur) उत्तर प्रदेश जामियातुराइन के अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक पहलवान महासचिव शमशाद आलम राईन और जामियातुराइन के संरक्षक शमशाद अहमद समेत तीन सदस्यीय टीम पिछले दिनों पुलिस की पिटाई से मारे गए फैसल के घर बांगरमऊ गयी । टीम ने परिवार वालो से मिले पूरे हालात का जायजा लिया और घटना स्थल पर जा कर निरीक्षण किया व फैसल के परिवार वालो से बातचीत किया। टीम के लोगों ने बताया कि माँ बाप बेटे की मौत से पूरी तरह से टूट गए है वो सदमे में है उस इलाके के लोग पुलिस की कुरुरता से खौफ़जदा है । जामियातुराइन के प्रदेश महासचिव शमशाद आलम राईन राईन ने बताया है की प्रदेश सरकार का एक भी मंत्री सांसद विधायक उस गरीब परिवार से मिलने नही गया क्योकि फैसल गरीब सब्जी वाला था और गरीब की मौत से इनका कोई लेनादेना नही होता है इनको तो सिर्फ वोटों पर राजनीति करनी आती है ।
उन्होंने कहा कि जामियातुराइन इस परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी है देश भर से जितने भी लोग जामियातुराइन से जुड़े है सभी से अपील की जा रही है की फैसल के परिवार की पूरी मदद करे । फैसल की माँ का एकाउंट नंबर मिला है जो सार्वजनिक कर दिया जा रहा है । देश भर से जामियातुराइन मरहूम फैसल के माँ बाप की मदद कर रही है और आगे भी मदद करती रहेगी। उत्तर प्रदेश सरकार को भी आगे आकर इस परिवार की मदद करनी चाहिए तभी ये पता चलेगा की वाकई में उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास निष्पक्ष तरीके से कर रही है।
Also read