Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurजल बिहार महोत्सव आज नगर पालिका प्रशासक व ईओ ने किया विमान...

जल बिहार महोत्सव आज नगर पालिका प्रशासक व ईओ ने किया विमान रूट का निरीक्षण गड्ढे भरवाने, लाइटें और यातायात व्यवस्था पर विशेष फोकस

ललितपुर। एसडीएम सदर/प्रशासक मनीष कुमार व ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने जल विहार पर्व को लेकर सुम्मेरा तालाब सहित विमान रूट के समस्त मार्गों का निरीक्षण करते हुए समस्त व्यवस्था दुरूस्त रखने हेतु निर्देश दिये। प्रशासक ने समस्त घाटों का निरीक्षण किया गया, तालाब की साफ-सफाई व्यवस्था एवं लाइटिंग व्यवस्था सहित यातायात प्रभारी को यातायात व्यवस्था दुरूस्त किये जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान प्रशासक ने पंचमुखी मंदिर के पास स्थित शहजाद नदी पर बने पुल का निरीक्षण किया, जहां समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गई। पुल के पास मिट्टी आदि का सही तरीके से भराव करते हुए पुल को दुरूस्त किया।

चौबयाना स्थित बड़ा मंदिर के पास एसआई को समस्त मार्गों की साफ-सफाई व्यवस्था करने एवं चूना आदि डलवाये जाने हेतु निर्देश दिये। प्रशासक ने पिसनारी रोड का निरीक्षण के दौरान समस्त गडढ़ों को भरवाने को जेई व ठेकेदार कहा गया। श्रीहनुमान धारा मंदिर की सड़क का निरीक्षण किया, जहां सड़क के गड्ढे की मरम्मत दुरूस्त पाई गई। प्रशासक ने सीतापाठ स्थित मंदिर, तुवन मंदिर सहित अन्य मंदिरों का निरीक्षण कर मुख्य स्टोर लिपिक को समस्त मार्गों पर लाइटिंग व्यवस्था दुरूस्त किये जाने हेतु निर्देश दिये। प्रशासक ने सुम्मेरा तालाब के घाट पर लगे वोट क्लब के टीनशैड को तत्काल प्रभाव से हटवाया। एसआई को निर्देश दिये कि घाटों की साफ-सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं पाई जाए, साफ-सफाई कार्य में यदि कोई भी कर्मचारी लापरवाही करते हुए पाया जाता है तो तत्काल प्रभाव से उक्त कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए।

घाटों पर विचरण कर रहे अन्ना जानवरों को पकड़ कर दैलवारा स्थित कान्हा गौवंश आश्रय में संरक्षित करते हुए पशु पालक के विरूद्ध जुर्माना आदि वसूली की कार्यवाही की जाये। प्रशासक ने यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी को निर्देश दिये कि जल विहार पर्व पर यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए, जो चार पहिया एवं दो पहिया वाहन सहित अन्य वाहन जो विमान रूट पर खड़े हुए है उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाते हुए चालान आदि की कार्यवाही की जाये। प्रशासक ने कहा कि विमान रूट पर कोई भी वाहन खड़ा न हो। रामलीला मैदान के आसपास यातायात व्यवस्था दुरूस्त रहे। इस दौरान ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा, पार्षद जगदीश यादव, पार्षद प्रतिनिधि अमरदीप रजक, पार्षद प्रतिनिधि अमित नायक, कर निर्धारण अधिकारी, जेई खुशबू, जेई निधि पाण्डेय, प्रभारी एसआई महेन्द्र सिंह यादव, निर्माण लिपिक, गैरिज प्रभारी सहित रामलीला समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

विमान रूट पर न दिखे अन्ना जानवर

प्रशासक मनीष कुमार ने संबंधितों को निर्देश दिये कि टीमें लगाकर समस्त रूटों पर व्यापक अभियान चलाते हुए अन्ना जानवरों को संरक्षित कर उन्हें कान्हा गौवंश आश्रय स्थल में संरक्षित करें व पशु मालिकों पर जुर्माना आदि वसूली की कार्यवाही करें।

अतिक्रमण मुक्त रहे विमान रूट

प्रशासक ने नजूल लिपिक सुधीर कुमार को निर्देश दिये कि विमान रूट के समस्त मार्गों पर अतिक्रमण को हटाया जाये, जो भी दुकानदार सड़क या पटरी पर सामान रखकर व्यवसाय कर रहे है, उनका सामान जब्त करते हुए तत्काल प्रभाव से विमान रूट के मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराये।

यातायात व्यवस्था रहे चाक चौबंद

प्रशासक ने यातायात प्रभारी आलोक तिवारी को निर्देश दिये कि विमान रूट पर आड़े तिरछे वाहन खड़े न हो, यातायात व्यवस्था चाक चौबंद रहे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, जो भी वाहन चालक यातायात मार्ग पर वाहन खड़े करते हुए पाया जाये, उसका चालान करते हुए वाहन को सीज किया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।

समस्त रूट मार्ग की लाईटिंग व्यवस्था रहे दुरूस्त

प्रशासक ने मुख्य स्टोर लिपिक को निर्देश दिये कि हर हाल में समस्त मार्गों की लाइटिंग व्यवस्था टीम को लगाकर दुरूस्त करा ली जाये, स्ट्रीट लाईटें जहां भी खराब पड़ी है, उनकी तत्काल मरम्मत करा ले।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular