पुलिस को लगातार कटघरे में खड़ा करने वाली खुशबू ही थी पति की कातिल

0
93

अवधनामा ब्यूरो

प्रयागराज. उसने अपने आशिकों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया. खुद ही पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई और तीन महीने तक पुलिस को गुमराह करती रही. वह शायद इस हत्याकांड में फंसने से बच भी जाती लेकिन वह सोशल मीडिया पर पुलिस की लापरवाही की कहानियाँ भी लिखती रही और अखबारों में पुलिस के खिलाफ बयान भी देती रही.

मीडिया के दबाव में पुलिस ने अपनी पड़ताल तेज़ की. पुलिस को इस गुमशुदगी का कोई सूत्र हाथ लग नहीं रहा था तो उसने अपना पूरा ध्यान उसकी पत्नी पर ही केन्द्रित कर दिया. पुलिस की मेहनत रंग लाई और पति की हत्यारी पत्नी पुलिस के हत्थे चढ़ गई.

प्रयागराज के सराय इनायत थाना क्षेत्र के इस काण्ड को जिसने भी सुना उसने अपने दांतों तले उंगली दबा ली. पुलिस के अनुसार 19 दिसम्बर को खुशबू नाम की महिला अपने पति असलम उर्फ़ पप्पू की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने थाने आई. उसने बताया कि उसका पति 15 नवम्बर से लापता है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपनी पड़ताल शुरू की तो पुलिस के सामने सबसे बड़ी दिक्कत खुशबू ही बन गई. अखबारों में वह पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाती रही साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस के लिए सरदर्द बन गई.

पुलिस को अपनी पड़ताल में पता चला कि असलम 15 नवम्बर से गायब है लेकिन उसके खाते से लगातार पैसा निकाला जा रहा है. उसके खाते से 30 हज़ार रुपये निकाले जा चुके थे. पुलिस ने बैंक को बता दिया कि खाता धारक गायब है. कोई पैसा निकाले तो पुलिस को खबर दी जाए. पुलिस को जब यह जानकारी मिली कि पैसा कोई और नहीं खुशबू ही निकाल रही है तो पुलिस ने उस पर सख्ती की.

पुलिस की सख्ती के आगे खुशबू टूट गई और उसने पुलिस के सामने यह स्वीकार कर लिया कि उसी ने अपने आशिकों के साथ मिलकर पति की हत्या की है और लाश को ठिकाने लगा दिया है.

चालीस वर्षीय खुशबू का पति सऊदी अरब में तीन साल काम करने के बाद अच्छी खासी रकम कमाकर घर लौटा था. पति जब सऊदी अरब में था तब खुशबू का गाँव के शमशाद के साथ अवैध सम्बन्ध हो गया. शमशाद के चाचा सलमान से भी उसके रिश्ते बन गए.

यह भी पढ़ें : फेसबुक और व्हाट्सएप को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

यह भी पढ़ें : म्यांमार में सैन्य तख्ता पलट के बाद सड़कों पर उतरे टैंक, जनता ने किया विद्रोह

यह भी पढ़ें : उत्पीड़ित महिलाओं की ज़िन्दगी संवारने में इस तरह से लगी है योगी सरकार

यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने किया नीतीश पर वार, कहा दाग अच्छे हैं

पति लौट आया तो खुशबू को दिक्कत होने लगी. उसने अपने आशिकों के साथ मिलकर असलम को खत्म करने की योजना बनाई. प्रयागराज लौटने के बाद असलम प्रापर्टी डीलर का काम करने लगा था और उसमें पैसा भी कमा रहा था. उसके पैसे हड़पने के लालच में खुशबू के साथ उसके आशिक भी तैयार हो गए. इन लोगों ने कांशीराम कालोनी में रहने वाले बदमाश जान मोहम्मद को हत्या की सुपारी दी. इसके बाद चारों ने मिलकर असलम की हत्या कर दी और लाश को सीवर टैंक में डाल दिया.

इन अपराधियों ने असलम की लाश के टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए. पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्त में लेने के बाद लाश बरामद कर ली है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here