गो आश्रम स्थल पर अव्यवस्था को लेकर करायी जा रही है जांच, दोषी व्यक्तियो के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही

0
314

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी -क्षेत्र में गोवंश के लिए बनाए गए आश्रय स्थल का रात्रि में औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम अव्यवस्था देख कर अवाक रह गए। मौजूद पशु कड़कड़ाती ठंड से बेहाल और उनके खाने के लिए हरा चारा, भूसा आदि नदारत मिला और पशुओं की रखवाली कर रहा चौकीदार नशे में धुत मिला। उन्होंने बीडीओ को दूरभाष पर जानकारी देकर कठोर कार्यवाही करने की बात कही है। बताते चले कि बुधवार की रात एसडीएम डा0 अवनीश कुमार ग्राम गुलौली में बने स्थाई गोआश्रय स्थल पर ठंड में पशुओं के लिए अलाव, हरा चारा, भूसा की उपलब्धता न पाए जाने पर उन्होंने जिम्मेदार लोगों पर नाराजगी जताते हुए कार्यवाही के लिए तैयार रहने को कहा। वहां केयरटेकर न होने के साथ पशुओं की रखवारी कर रहे एक चौकीदार नशे की हालत में मिलने पर सेक्रेटरी को व्यवस्था में सुधार करने की नसीहत दी। उन्होंने बताया केन्द्र पर 299 पशु रखे जा रहे हैं। जिनके लिए 50 रूपये प्रति पशु के लिए आहार शासन से दिया जाता है। जिससे ग्राम निधि के खाते में 14950 प्रतिदिन व्यवस्था के लिए दिया जा रहा है। इसके बाद भी स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। बीडीओ अश्वनी कुमार सिंह ने बताया गो आश्रम स्थल पर अव्यवस्था को लेकर जांच करायी जा रही है। दोषी व्यक्तियो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here