पदों की जल्द भर्ती, पुरानी पेंशन बहाल सहित तमाम मांगों के लिए आवाज की बुलंद
महोबा। कानपुर डिविजन इंश्योरेंस एम्पलाई एसोसिएशन इकाई के बैनर तले भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा महोबा के संवर्ग तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं और मांगों के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करते हुए एक दिवसीय हड़ताल की। बीमा संवर्ग कर्मचारियों ने तृतीय व चतुर्थ श्रेणी पदों की ठेका प्रथा का विरोध करते हुए जल्द भर्ती के साथ जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी समाप्त किए जाने सहित तमाम मांगे उठाई।
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं सहयोगी फेडरेशन द्वारा ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाई एसोसिएशन के आवाहन पर कानपुर डिविजन इंश्योरेंस एम्पलाई एसोसिएशन के बैनर तले भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय महोबा के संवर्ग तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने एक दिवसीय हड़ताल करते हुए मांग रखी कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए, बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई पर रोक लगाई जाए साथ ही आउटसोर्सिंग, ठेकेदारी प्रथा के कर्मचारियों पर रोक लगाई जाय।
भारतीय जीवन बीमा निगम संवर्ग कर्मचारियों ने श्रम कानून के स्थान पर नए लेबर कोड्स आरआईडीए द्वारा नियमो में परिवर्तन, सार्वजनिक क्षेत्र का विनिवेश, निजीकरण पर रोक लगाए जाने की मांगों को लेकर आवाज उठाई। एक दिवसीय हड़ताल के मौके पर शाखा अध्यक्ष तंजीम अख्तर, शाखा सचिव सुरेश सोनी, देवीदीन, कमलेश, अखिलेश, शिवाकांत, सचिन, राहुल, सौरभ, आशु तोष, सर्वेश, आकांक्षा, रेखा, जयप्रकाश, पीयूष, उमाकांत, प्रेमानंद, ऋषि सागर आदि लोग मौजूद रहे।