अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह संग बुधवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर पहुंचेए जहां उन्होंने गेहूं खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया डीएम ने मंडी समिति में स्थापित सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं की आवक जानी। निरीक्षण में डीएम ने क्रय केंद्रों पर बोरो की उपलब्धता जानी। गेहूं विक्रय के पंजीकरण के लिए किसानों को फैसिलिटेट किया जाए। गेहूं की खरीद क्रय एजेंसियों द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग में पंजीकृत किसानों से कंप्यूटराइज खतौनीए व सुसंगत भूलेख के आधार पर की जाएगी। गेहूं के मूल्य का भुगतान किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में पीएफएमएस से किए जाने की व्यवस्था है डीएम ने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि गेहूं की बिक्री के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल ूूूण्बिेण्नचण्हवअण्पद पर पंजीकरण कराना जरूरी होगा। यह पंजीकरण कृषक द्वारा स्वयं या जन सुविधा केंद्रए साइबर कैफे के जरिए कराया जा सकेगा। इस वर्ष ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है। पंजीकरण के लिए किसान बंधु अपना वर्तमान मोबाइल नंबर ही अंकित कराएं। एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी भरकर पंजीकरण विवरण लॉककर प्रक्रिया पूर्ण करें। राजकीय क्रय केंद्रों पर गेहूं की बिक्री के लिए किसान को स्वयं या पंजीकरण के समय नामित पारिवारिक सदस्य को आधार सहित उपस्थित रहना अनिवार्य होगा डीएम ने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि वह अपना गेहूं अच्छी तरह से सुखाकर करने निर्धारित मानक के अनुरूप बनाकर राजकीय क्रय केंद्र पर जाए। साथ में कंप्यूटराइज खतौनी व आधार कार्ड लेकर आए। विक्रय के बाद किसान बंधु केंद्र प्रभारी से पावती अवश्य प्राप्त करें। 100 कुंतल से अधिक बिक्री के पंजीकरण का भूमि सत्यापन एसडीएम व तहसीलदार द्वारा किया जाएगा। रबी विपणन वर्ष 2022.23 में इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ परचेज मशीन के जरिए से किसानों के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा ही क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद होगी। क्रय केंद्रों के निरीक्षण के बाद डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में नीलामी प्रक्रिया भी देखी।