Monday, May 6, 2024
spot_img
Homekhushinagarतुर्कपट्टी पुलिस का अमानवीय चेहरा, सड़क पर घंटों लावारिश पड़ी रही लाश

तुर्कपट्टी पुलिस का अमानवीय चेहरा, सड़क पर घंटों लावारिश पड़ी रही लाश

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। शुक्रवार को तुर्कपट्टी पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया। तुर्कपट्टी थाने के बाहर गेट के पास सड़क पर शव घंटों तक लावारिस पड़ी रही। परिजनों का आरोप है कि पुलिस शव का लेकर सड़क पर छोड़ चली गई। तबसे कोई पुलिस कर्मी नही आया। इसका वीडियो सोशल मिडिया पर खून वायरल हो रहा है।

बीते दिन ही एसपी धवल जायसवाल ने तुर्कपट्टी थाने का निरीक्षण कर हर मामले को संजीदगी से लेने के निर्देश दिया था। लेकिन निरीक्षण के एक दिन बाद ही तुर्कपट्टी पुलिस की यह संवेदनहीनता उजागर हो गई। जानकारी के अनुसार तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के दोघरा के शेखवापट्टी निवासी केदार चौहान (40) पुत्र भागीरथी शुक्रवार की सुबह भेलेया चंद्रौटा सब्जी लेने घर से निकला। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि भेलेया चंद्रौटा के पास सड़क के किनारे एक शव पड़ा है। परिजनों के अनुसार पुलिस शव को थाने लाई और उन्हें थाने पर बुलाया। परिजन जब थाने पर पहुंचे तो देखा कि शव थाने के बाहर गेट के पास सड़क पर पड़ा हुआ है। वहां कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नही था। थाने के सामने सड़क पर घंटो शव पड़ा रहा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के इस संवेदनहीनता का क्षेत्र में खूब किरकिरी हो रही है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति साइकिल से कही जा रहे थे कि मिर्गी आने से सड़क के बगल गढ्ढे में गिर गए जहां मौत हो गई। सूचना पर पुलिस गई थी शव को कब्जे में लेकर ऑटो से ला रही थी कि रास्ते में एंबुलेंस से लाकर यहीं उतार दिया गया। कुछ समय बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular