Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeBusinessभारत के ऑटोमोटिव उद्योग ने ईवी और कनेक्टेड टेक्नोलॉजीज़ के मिलन के...

भारत के ऑटोमोटिव उद्योग ने ईवी और कनेक्टेड टेक्नोलॉजीज़ के मिलन के साथ गियर बदला

 

नई दिल्ली। कनेक्ट वर्ल्डवाइड बिजनेस मीडिया द्वारा आयोजित दि ईवी एंड कनेक्टेड मोबिलिटी इन्नोवेशन फोरम में स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस के साथ भारत के वाहन उद्योग में क्रांति लाने की दिशा में कनेक्टेड वीकल्स एवं ईवी की भूमिका रेखांकित की। उद्योग जगत के प्रमुख दिग्गजों और भागीदारों ने भारत में वाहन उद्योग की भावी रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए इस आयोजन में हिस्सा लिया। भारत में मोबिलिटी के लिए वृद्धि के अगले चरण को कनेक्टेड वीकल्स, स्वायत्त ड्राइविंग, इलेक्ट्रिक एवं साझा आवागमन आदि से गति मिलेगी जिन्हें इस फोरम के दौरान रेखांकित किया गया।

भारत के विश्व का पांचवा सबसे बड़ा कार बाजार के तौर पर उभरने के साथ हाल ही में पीडब्लूसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले वर्षों में भारत के शीर्ष तीन बाजारों में शामिल होने की संभावना है। पीडब्लूसी के मुताबिक, भारत सरकार स्थानीय ईवी विनिर्माण पारितंत्र के सृजन में ऑटोमोटिव पीएलआई, फेम2 और एसीसी बैटरीज़ स्कीम सहित नीतियों के जरिए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की दिशा में बढ़ रही है। इस ईवी एंड कनेक्टेड मोबिलिटी इन्नोवेशन फोरम में मोबिलिटी के भविष्य को आकार देने और भारत में स्मार्ट वाहन पारितंत्र को गति देने के लिए रूपरेखा पर चर्चा के लिए उद्योग जगत के लोगों को साथ लाने पर जोर दिया गया। इस फोरम में सैकड़ों अग्रणी ईवी एंटरप्राइसेस, ओईएम एवं ओडीएम, वाहन कंपनियों, इलेक्ट्रानिक्स एवं सेंसर्स और स्मार्ट डिवाइस इन्फोटेनमेंट विनिर्माताओं, निवेशकों और वाहन क्षेत्र के नेतृत्वकर्ताओं ने देशभस से प्रतिभाग किया।

मीडियाटेक इंडिया के उप निदेशक (मार्केटिंग एवं कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) श्री अनुज सिद्धार्थ ने कहा, “ऑटोनोमस ड्राइविंग में प्रौद्योगिकी उन्नयन के साथ एआई कनेक्टिविटी को गति दे रहा है और एक ऐसे भविष्य का निर्माण कर रहा है जहां मोबिलिटी कहीं अधिक एक दूसरे से जुड़ी है। मीडियाटेक में हम हमारे मीडियाटेक डायमेन्सिटी ऑटो प्लेटफॉर्म सॉल्यूशंस के जरिए स्मार्ट वाहन टेक्नोलॉजी में नवप्रवर्तन को गति दे रहे हैं। इसे इंटेलिजेंट और हमेशा जुड़े रहने वाले वाहनों के भविष्य के लिए आवश्यक कई अग्रणी प्रौद्योगिकियां उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है जो यूजर के अनुभव में क्रांति ला देगा। हम सालाना दो अरब से अधिक डिवाइस को ताकत प्रदान करते हैं और हमारा लक्ष्य प्रभावी विभिन्न कार्यों के लिए उच्च निष्पादन वाले कंप्यूटिंग उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न टेक्नोलॉजी वर्गों में दशकों की विशेषज्ञता का उपयोग करना है क्योंकि हम अधिक सहज, तल्लीनता भरे, सुरक्षित और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव का सृजन करने के लिए विश्व के शीर्ष वाहन ब्रांडों के साथ गठबंधन करते हैं।”

आईईएसए के चेयरमैन और स्पार्क मिंडा के अध्यक्ष एवं सीईओ संजय गुप्ता ने कहा, “दि ईवी एंड कनेक्टेड मोबिलिटी इन्नोवेशन फोरम 2024 ने एआई-केबिन और कनेक्टेड वीकल्स को लेकर क्रांति लाने में एआई और संचार प्रौद्योगिकियों जैसे 5जी के महत्व को उजागर किया। जैसा कि हम अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को आत्मसात कर रहे हैं, हम ना केवल नवप्रवर्तन को गति दे रहे है, बल्कि एक ऐसे भविष्य को आकार दे रहे हैं जहां वाहन बुद्धिमान साथी बनते हैं और सुरक्षा, आराम और कार्यकुशलता बढ़ातेहुए हमारे जीवन में निर्बाध रूप से एकीकृत होते हैं।”

इनफोसिस नॉलेज इंस्टीट्यूट के प्रधान सलाहकार रामचंद्रन एस ने कहा, “माइक्रोमोबिलिटी दूरस्थ स्थानों तक और आसपास के स्थानों तक डिलीवरी के लिए विशेषकर शहरों में परिवहन के विद्युतीकरण का भविष्य है। हालांकि, माइक्रोमोबिलिटी की टिकाऊ एव सुरक्षित वृद्धि के लिए बेहतर आधारभूत ढांचे और गर्वनेंस की प्रणालियों की जरूरत है। वीकल कनेक्टिविटी और सहायक डिजिटल टेक्नोलॉजीज हमारे शहरों में माइक्रोमोबिलिटी की प्रभावी और सुरक्षित तैनाती के लिए एक अहम भूमिका निभाएंगी।”

यह परिचर्चा सत्र भारत के परिदृश्य में कनेक्टेड वीकल्स और दोपहिया ईवी कनेक्टेड मोबिलिटी मेगाट्रेंड के लिए एआई और 5जी पर केंद्रित रहा जिसमें पैनल में मीडियाटेक, कंटिनेंटल ऑटोमोटिव, स्पार्क मिंडा, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, निसान, विस्टियॉन, एमबिटेल, युलु कनेक्ट, ग्रीन टाइगर मोबिलिटी, एवोराइड मोटर्स आदि से वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

ग्रीन टाइगर मोबिलिटी के सह संस्थापक और सीओओ आदित्य गांजापुरे ने कहा, “बढ़ती आबादी और हमारी जैसी अर्थव्यवस्था में उचित आवागमन के साधनों की जरूरत है जहां प्रौद्योगिकी वृद्धि, आसान परिवहन और महत्वपूर्ण आंकड़ों जैसे सवारी के व्यवहार, वाहन की सेहत, एसओएस और वाहन के निदान में कनेक्टेड और स्मार्ट मोबिलिटी अहम भूमिका निभाती है। इंटीग्रेटेड टेलीमैटिक्स सिस्टम के साथ बीएमएस इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए एकमात्र रास्ता है। ग्रीन टाइगर में हम इसी पर काम कर रहे हैं। हम इस टेक्नोलॉजी पर प्रकाश डालने के लिए कनेक्ट वर्ल्डवाइड बिजनेस मीडिया को धन्यवाद देते हैं।”

डिजिटल टेक्नोलॉजी कंसल्टेंट सुनील डेविड ने कहा, “कनेक्टेड वीकल्स में एआई और 5जी का कनवर्जेंस उस भविष्य को साकार करने के लिए महत्वपूर्ण है जहां मोबिलिटी निर्बाध, जुड़ा हुआ, सूजबूझ वाला और हर किसी की जरूरत के मुताबिक ढला हो। यह एक ऐतिहासिक बदलाव भी है जहां हर वाहन रीयल टाइम संचार के एक व्यापक नेटवर्क में एक नोड बन जाता है। मुझे ईवी एंड कनेक्टेड मोबिलिटी इन्नोवेशन फोरम का हिस्सा बनकर बेहद खुशी है।”

कनेक्ट वर्ल्डवाइड बिजनेस मीडिया के सीईओ राहुल सिंधवानी ने कहा “5जी और एआई भारत में वाहन उद्योग में क्रांति लाएगा। अंतरिम बजट 2024 मे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में रही जिसमे वर्ष 2030 तक 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों का लक्ष्य रखा गया है। हम इस शानदार आयोजन को लेकर रोमांचित हैं क्योंकि यह इस देश में टेक कंपनियों, निवेशकों और वाहन क्षेत्र में अन्य प्रमुख भागीदारों को सर्वोत्तम प्लेटफॉर्म की पेशकश करता है। ईवी एंड कनेक्टेड मोबिलिटी इन्नोवेशन फोरम ने संवाद करने, एक दूसरे से जुड़ने, विचारों का आदान प्रदान करने के लिहाज से उद्योग का नेतृत्व करने वाले लोगों को सशक्त करने के लिए गुणवत्तापूर्ण प्लेटफॉर्मों की डिजाइन तैयार करने का हमारा संकल्प मजबूत किया है जिससे एक सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। हम ईवी एंड कनेक्टेड मोबिलिटी इन्नोवेशन फोरम को जबरदस्त सहयोग प्रदान करने लिए इस उद्योग के ह्रदय से आभारी हैं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular