एमओआईसी ने सीएचओ को नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण

0
106

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत अरकपुर टोला मोतीचक में स्थित जन आरोग्य केंद्र पर सीएचओ द्वारा मनमानी कर केंद्र न खोलने व कई दिनों तक गायब रहने की दशा में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार मद्धेशिया ने उक्त सीएचओ को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। यह कार्यवाई तब हुई जब “अवधनामा” अखबार ने 20 फरवरी 2024 के अंक में प्रकाशित “मोतीचक में सीएचओ का पता नही, कागजों में चल रहा केंद्र” प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका संज्ञान लेकर नोटिस जारी की गई है।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग लोगों की सेहत दुरुस्त रखने के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे लोगों को गांव स्तर पर सेवाएं आसानी से मिल सके। लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता से लोगों तक सुविधा नहीं पहुंच पा रही है। ग्राम पंचायत अरकपुर के मोतीचक उपकेंद्र में जन आरोग्य केंद्र संचालित होता है। बीते सोमवार को “अवधनामा” के पड़ताल में केंद्र बंद पाया गया। गांव के आधा दर्जन लोगों ने बताया कि एएनएम व आशा ही गांव में आती हैं जबकि सीएचओ का पता नही रहता है, केंद्र हमेशा बंद रहता है। इसका खबर “अवधनामा” अखबार में 20 फरवरी 2024 के अंक में प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद खबर का संज्ञान लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बुधवार को सीएचओ साधना के खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि स्पष्टीकरण संतुष्ट नही मिलेगा तो कार्यवाई सुनिश्चित की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here