महंत कन्हैया दास हत्याकांड में वांछित इनामिया बदमाश मुड़भेड़ में हुआ गिरफ्तार 

0
78

 

Inamiya rogue arrested in Mahant Kanhaiya Das murder case, arrested in twisted house

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । (Ayodhya) अचारी सगरा के पास से पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार किया गया। इनामिया बदमाश  हनुमानगढ़ी के नागातीत व गुलचमन बाग के महंत कन्हैया दास की हत्या में वांछित रहा और फरार चल रहा था।  काेतवाली अयाेध्या एसएचओ अशाेक कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की भाेर में अचारी सगरा भरतकुंड मार्ग पर हत्या में वांछित अपराधी अखिलेश कुमार सिंह और क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम में मुठभेड़ हुई  जिसमें दाेनाें तरफ से गाेलियां चलीं। इस मुठभेड़ के दाैरान अपराधी अखिलेश सिंह के दाहिने पैर में गाेली लगी। जिसे घायलावस्था में जिला हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। अखिलेश हनुमानगढ़ी के नागातीत व गुलचमन बाग के महंत कन्हैया दास की हत्या में वांछित रहा। इस मामले में उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी था।
विगत 3/4 अप्रैल की रात्रि में चरण पादुका स्थित गुलचमन बाग के गाैशाला में महंत कन्हैया दास की हत्या कर दी गई थी, जिसका खुलासा भी पुलिस ने कर दिया। इस हत्याकांड में मृतक महंत के गुरुभाई समेत दो लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जबकि पांच अपराधी फरार चल रहे थे, जिसमें पुलिस मुठभेड़ के दाैरान एक अपराधी शुक्रवार की भाेर में गिरफ्तार किया गया।
उन्हाेंने बताया कि अभियुक्त अखिलेश कुमार सिंह बिहार के समस्तीपुर का रहना वाला है। जाे अयाेध्या में किराए पर रहता रहा। वह समस्तीपुर में भी हत्या के मामले में फरार चल रहा था।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here