कोरोना से जंग में हम भी संग सीज़न फर्स्ट के रिजल्ट जारी

0
125

Posted By- Brijendra Bahadur Maurya

कनिका शर्मा ने पहला,पहल श्रीवास्तव ने दूसरा एवं इशिता सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सीटीसीएस फैमिली एवं अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन की ओर से अयोजित हुआ ऑनलाइन शो

up

लखनऊ । बच्चो में संस्कृति,शिक्षा,जागरूकता एवं कलात्मकता फैलाने के उद्देश्य से सीटीसीएस फैमिली एवं अजंली फ़िल्म प्रोडक्शनसं की ओर से आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता कोरोना से जंग में हम भी संग है के सीजन फर्स्ट के रिजल्ट सोमवार को जारी हुए। प्रथम स्थान पर कनिका शर्मा,दूसरा स्थान पर पहल श्रीवास्तव एवं तीसरे स्थान पर इशिता सिंह रहीं। इन तीनो के अतिरिक्त छह को सांत्वना पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट दिए गए। शॉर्टलिस्ट हुए राध्या सिंह,वंशिका श्रीवास्तव,काव्या चतुर्वेदी,यथार्थ सिंह कार्की,शाम्भवी शुक्ला,गुनीत चावला के पोस्टर ने भी सराहना पाई । कोरोनाक़ाल को देखते हुए आयोजन के विजेताओं को पुरुस्कार अलग अलग दिन दिए जा रहे है।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता की थीम कोरोना से बचाव एवं उपाय थी। इसके अंतर्गत तीन से नौ वर्ष तक के बच्चो को पारंपरिक ड्रेस में कोरोना जागरूकता से जुड़े पोस्टर के साथ फ़ोटो होनी थी।
प्रोग्राम संयोजक रुपा सिंह ने बताया की ऐसे कार्यक्रम से बच्चो में पारंपरिक ड्रेस के प्रति रुझान एवं ड्राइंग के माध्यम से जागरूकता फैलाने की भावना जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है। वही अजंली पांडेय ने बताया की इस ऑनलाइन जागरूकता अभियान का दूसरा भाग जल्द ही शुरू किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here