जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में समस्त विनिमियत क्षेत्र जनपद बिजनौर की बैठक आयोजित हुई। उन्होनेे निर्देश दिए कि जिले के एंट्री पॉइंट को ठीक करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिले के मुख्य मार्गों को सुदृढ़ करते हुए उनकी साफ-सफाई व्यवस्था को भी दुरस्त रखना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा बिजनौर विकास प्राधिकरण गठित किये जाने विषयक के संदर्भ में विकास प्राधिकरण के गठन निकायों व राजस्व ग्रामों में सम्मिलित प्रारंभिक मानचित्र एवं प्रस्ताव पर विचार विमर्श सहित जनपद की समस्त तहसीलों से बिजनौर विकास प्राधिकरण के गठन के औचित्य, भावी विकास आदि के प्रस्तुत प्रस्तावों के संबंध में एवं अपीलों के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी। इसके अलावा बैठक की विस्तृत चर्चा में अन्य बिंदुओं पर भी आवश्यक विचार विमर्श कर दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, संबंधित अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Also read