Thursday, May 15, 2025
spot_img
Homekhushinagarचित्र परिचय 1 कुत्ता काटे लोगों को टीका लगाती स्वास्थ्य तो।

चित्र परिचय 1 कुत्ता काटे लोगों को टीका लगाती स्वास्थ्य तो।

आवारा कुत्ते के काटने से एक महिला की मौत, दर्जनों जख्मी
मथौली बाजार, कुशीनगर। कस्बे के वार्ड नम्बर तीन व दो में पागल कुत्ते के आतंक से लोग भयभीत है। अभी तक इस कुत्ते के काटने से दर्जनों लोग जख्मी हो चुके है जबकि काटने से इलाज के दौरान एक महिल की मौत हो गई है। इसकी जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को वार्ड में जाकर रेबीज का इंजेक्शन लगाया।
बता दें कि जानकारी पिछले कई महीनों से कस्बे के विभिन्न वार्डों में एक आवारा किस्म का कुत्ता घूम रहा है जो अब तक दर्जनों लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है। कुत्ते के काटने के बाद कई लोग झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ कर लापरवाह हो गए। रेबीज का इंजेक्शन किसी ने नहीं लगवाया था। इसी बीच सोमवार को ज्ञानमती देवी पत्नी कमला पासवान की तबीयत अचानक खराब हो गई जिनको परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीचक मथौली ले जाया गया। डाक्टरों ने स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में जांच के बाद रेबीज संक्रमण का पता चला तो मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज से परिजन घर वापस  ले आए। मंगलवार रात 9 बजे ज्ञानमती की मौत हो गई। सूचना पर बुधवार प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश मद्धेशिया स्वास्थ टीम के साथ डॉ सर्फयाब अहमद, डॉ फैसल अब्बास, चीफ फार्मासिस्ट सत्येन्द्र मिश्रा संबंधित वार्ड में पहुंच कर कुत्ता काटे सरिता देवी पत्नी बृजेश उम्र 40 वर्ष, अभिषेक पुत्र रमेश गौंड उम्र 18 वर्ष, राज बहादुर पुत्र खरवार उम्र 62 वर्ष, रामदयाल पुत्र बालेश्वर उम्र 65 वर्ष, असगरी खातून पत्नी इद्दन उम्र 50 वर्ष, अनिता देवी पत्नी खजान्ती उम्र 40, नेहा पुत्री मेल्हू उम्र 16 बर्ष, चांदनी पुत्री मेल्हू उम्र 15 वर्ष, इसरावती देवी पत्नी मेल्हू उम्र 50 वर्ष को रेबीज का टीका लगाया गया। बता दिन एक वर्ष पूर्व खबराभर, सिंघाड़ी, फर्द मुंडेरा, लक्ष्मीपुर सहित कई गांवों के लगभग दो दर्जन से ज्यादा आवारा कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular