कानपुर।(Kanpur) देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की तेजी पकड़ रखी है, महाराष्ट्र और यूपी समेत कई राज्य चपेट में हैं। यूपी में सबसे ज्यादा गंभीर हालात राजधानी लखनऊ में हैं, जहां रोजाना होने वाली मौत लोगों को झकझोर रही हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण के इस दूसरी लहर के खत्म होने को लेकर जहां एक ओर लोग दुआएं कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कोरोना के पीक की संभावित तिथि बता दी है। उनकी रिसर्च ने देश के सभी राज्यों में अलग अलग कोरोना का पीक टाइम और ग्राफ गिरने की तारीख का अनुमान दिया है। यह ग्राफ उन्होंने पिछले साल फैले संक्रमण को आधार बनाकर तैयार किया है। उनका मानना है कि यह कोरोना वायरस सात दिन तक अधिक प्रभावी रहेगा।
आइआइटी कानपुर के प्रोफोसर मणींद्र अग्रवाल ने देश के जिन राज्यों में कोरोना वायर ज्यादा कहर बरपा रहा है, वहां के केस और वायरस का अध्ययन करते हुए डेट वाइज ग्राफ तैयार किया है। हर राज्य के लिए अगल ग्राफ तैयार करते हुए कोरोना का पीक टाइम बताया है और ग्राफ गिरने की संभावित तिथि भी दर्शायी है। उन्होंने इस रिसर्च को ट्वीटर अकाउंट पर भी साझा किया है।