Friday, October 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeपूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार सवार तीन की मौत

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार सवार तीन की मौत

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज़मगढ़ से लखनऊ जा रही तेज़ रफ्तार ब्रेज़ा कार एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चालक समेत तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र के एक्सप्रेसवे के किमी संख्या 60.1 पर बुधवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे हुई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिनेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी शुक्ल बाजार भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की शिनाख्त अर्पित विश्वकर्मा पुत्र बसंत लाल (निवासी आई-1184 वर्ड बैंक बर्रा, कानपुर नगर), विमल पुत्र रामसुंदर पांडेय (निवासी एलडी/113/114ए, सेक्टर-एफ, पराग डेयरी, लखनऊ) और विनय दुबे (पता अज्ञात) के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular