Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurहमीरपुर पुलिस नें लगभग 30 लाख  के मोबाईल किये बरामद

हमीरपुर पुलिस नें लगभग 30 लाख  के मोबाईल किये बरामद

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
जनपद, गैर जनपद एवं अन्य राज्यों से बरामद कर सुपुर्द किए गए। 
हमीरपुर : पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में, प्राप्त मोबाइल गुमशुदगी से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध मे कार्यवाही करते हुए सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास कर जनपद, गैर जनपद एवं अन्य राज्यों से 175 अदद मोबाइल कीमत लगभग 30,00,000/- रुपये बरामद कर सम्बन्धित को सुपुर्द किए गए।खोए हुए मुबाईल फोन पाकर लोग बहुत गदगद।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को भिन्न-भिन्न तिथियों में प्रार्थना पत्र बाबत मोबाइल गुम होने/खो जाने सम्बन्ध में प्राप्त हुये जिस सम्बन्ध में सर्विलांस सेल को गुमशुदा/खोये हुये मोबाइल को अतिशीघ्र बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में तत्परता से कार्यवाही करते हुए सर्विलांस सेल टीम द्वारा अथक प्रयास कर 175 व्यक्तियों के पूर्व में खोये/गुमशुदा मोबाइल को बरामद किया गया।
मोबाइलों का थाना/जनपद वार विवरण इस प्रकार है, कोतवाली सदर 27, कुरारा 16
, ललपुरा 02, सुमेरपुर 52, मौदहा 28, सिसोलर 03, बिवांर 12, राठ 22, मुस्करा 03, जलालपुर 02, चिकासी 01, कानपुर नगर 02, बांदा 03, महोबा 01 तथा लखनऊ में 01।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular