मन को मोहने वाली एनीमेशन स्टोरी सीरीज़ ‘स्टोरी टाइम विद सुधा अम्मा’ की शानदार लॉन्चिंग,

0
306

 

नई दिल्ली मूर्ति मीडिया’ने एक भव्य आयोजन में अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक नए शो ‘स्टोरी टाइम विद सुधा अम्मा’ को लॉन्च किया। मनोरंजक और शिक्षाप्रद कॉन्टेन्ट बनाने के लिए बतौर प्रॉडक्शन हाउस ‘मूर्ति मीडिया’ की अपनी अलग पहचान है और यह नई पेशकश इसी पहचान को आगे ले जाने वाला एक और कदम है। ‘स्टोरी टाइम विद सुधा अम्मा’ के लॉन्च के सिलसिले में 31 अक्टूबर 2023 को मुंबई के जेडब्ल्यू मेरियट होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। अपनी जादुई कहानियों के लिए ख्यात कहानीकार और पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित सुधा मूर्ति प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित थीं जिनकी कहानियों पर यह शो तैयार किया गया है। कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में ‘मूर्ति मीडिया’ की प्रेसिडेंट अपर्णा कृष्णन, कहानियों को एनीमेशन के रूप में प्रस्तुत करने वाले प्रोडक्शन हाउस, कॉसमॉस माया की सीईओ मेघा टाटा, ख्यात गीतकार प्रसून जोशी और जाने-माने संगीतकार शांतनु मोइत्रा मौजूद थे।
शिक्षा और मनोरंजन के तालमेल को ध्यान में रखते हुए ‘मूर्ति मीडिया’ बच्चों के लिए यह बेहतरीन पेशकश ‘स्टोरी टाइम विद सुधा अम्मा’ लेकर आया है। इसकी मदद से वह बच्चों के लिए उस प्लैट्फॉर्म पर बेहतरीन कहानियां प्रस्तुत करना चाहता है जिससे बच्चों का जुड़ाव ज़्यादा है या जिस पर वे ज़्यादा समय बिताते हैं। इस नई पेशकश का उद्देश्य बच्चों का मनोरंजन करने के साथ ही साथ,बच्चों कोमूल्यों की शिक्षा देना भी है। लॉन्च कार्यक्रम में कुछ बच्चों ने इस नई सीरीज का थीम सॉन्ग भी प्रस्तुत किया। यह सॉन्ग इन बच्चों ने गीतकार प्रसून जोशी और संगीतकार शांतनु मोइत्रा के निर्देशन में तैयार किया था।
इस मौके पर सुधा मूर्ति ने अपने जीवन से जुड़े कुछ किस्से साझा करते हुए बताया कि किस तरह उनके अपने जीवन में कहानियों की बहुत अहम भूमिका रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी दूरदराज के इलाकों में रहने वालों बच्चों तक कहानियों को पहुंचाने की जरूरत है। लॉन्च कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए आपने कहा, “मैं मानती हूं कि कहानियों में बच्चों और बड़ों दोनों को अपनी तरफखींचने का जादू होता है। ‘स्टोरी टाइम विद सुधा अम्मा’ के बारे में अपर्णा ने सोचा और यह उनका ही ख्याल था कि ‘मूर्ति मीडिया’ को इन कहानियों को एनीमेशन के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए और इस तरह इन कहानियों को ज़्यादा लोगों के करीब ले जाना चाहिए। मैं उनका धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने इसके लिए बहुत प्रयास किए। उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि मैं भी अपनी लिखी कहानियों को एनीमेशन के रूप में और सारे किरदारों को अपनी आंखों के सामने देखकर बहुत खुश हूं”।
‘मूर्ति मीडिया’ की प्रेसिडेंट अपर्णा कृष्णन ने इस मौके पर कहा, “यह मूर्ति मीडिया से जुड़े सभी लोगों के लिए बहुत खास पल है। हमने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है और वह इसलिए ही बनाया है, ताकि हम शिक्षाप्रद, मनोरंजक और हमारे अपने समाज से जुड़ा कॉन्टेन्ट दे सकें। हमारे चैनल पर मौजूद कॉन्टेन्ट का उद्देश्य किसी न किसी तरह की शिक्षा देना है, प्रेरित करना है और नई दिशा में सोचने के लिए आगे बढ़ाना है। इन सभी की मदद से बच्चों की सकारात्मकता और कल्पना को ऊंची उड़ान देना ही हमारा लक्ष्य है।
प्रॉडक्शन हाउस, कॉसमॉस माया की सीईओमेघा टाटा ने इस अवसर पर कहा, “हम सुधा जी की कहानियों को एनीमेशन के रूप में पेश करते हुए बहुत उत्साहित हैं। इस रूप में ये कहानियां ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगी। मैं प्रसून जोशी और शांतनु मोइत्रा की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने इन कहानियों की रूह को पहचानते हुए उनके लिए गीत और संगीत तैयार किया।बतौर प्रॉडक्शन हाउस हमारा अभी तक का अनुभव बहुत अच्छा रहा है और मुझे विश्वास है कि हमारे इस प्रयास को भी पसंद किया जाएगा और दर्शकों का प्यार मिलेगा”।
ख्यात गीतकार प्रसून जोशी ने इस मौके पर कहा, “यह मेरे लिए एक खास मौका था। मैं लंबे समय से ऐसे किसी मौके का इंतज़ार कर रहा थाकि मुझे बच्चों के लिए गीत लिखने का मौका मिले। सुधा जी की कहानियों में बच्चों की मासूमियत बहुत उभरकर आती है और मुझे भरोसा है कि मेरे गीत और ये कहानियां सभी को बहुत पसंद आएंगी”।
जाने-माने संगीतकार शांतनु मोइत्रा ने कहा, “मुझे बच्चों के हिसाब से संगीत देना था। इसके लिए कहानियों की थीम को भी ध्यान में रखना था और यह भी ध्यान रखना था कि संगीत और गीत बच्चों को पसंद आए और उनकी जुबां पर चढ़े। सुधा मूर्ति जी की कहानियों पर बनी इस सीरीज के लिए काम करते हुए मेरे भीतर बहुत रोमांच था और मुझे यकीन है कि जो कुछ हमने बनाया है वह सिर्फ़ एक गीत को रचने तक ही सिमटी हुई बात नहीं है, बल्कि बच्चों की कल्पना को उड़ान देने वाला बड़ा काम है”।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here