कानपुर में ग्रीनफील्ड फोर लेन के लिए जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार, सर्वे हुआ पूरा; जमीन चिह्नित

0
57

चकेरी-पाली मार्ग पर ग्रीनफील्ड फोर लेन के लिए जमीन अधिग्रहण की रूपरेखा तैयार हो गई है। राजस्व विभाग ने छतमरा में सर्वे के बाद 17 कास्तकारों से जमीन चिह्नित कर ली है। लेखपालों ने जमीन अधिग्रहण से संबंधित रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग को सौंप दी हैं। जल्द ही छतमरा में किसानों से जमीन खरीदने और रजिस्ट्री के लिए कैंप लगाया जाएगा।

प्रयागराज हाईवे से जोड़कर चकेरी-पाली ग्रीन फील्ड फोर लेन की निर्माण प्रक्रिया आगे बढ़ने लगी है। ग्रीन फील्ड फोर लेन के लिए छतमरा में जमीन अधिग्रहण का सर्वे पूरा कर लिया है।

17 किसानों से अधिग्रहित की जाएगी जमीन

छतमरा में लोक निर्माण विभाग 17 किसानों से 1.9245 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करेगा। इसके लिए क्षेत्र में कैंप लगाकर रजिस्ट्री कराने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी। इसके साथ ही अब चकेरी में ग्रीन फील्ड फोर लेने के लिए जमीन अधिग्रहण का सर्वे शुरू कर दिया गया है। इसके निर्माण के लिए एक अरब 14 करोड़ रुपये का बजट खर्च हो रहा है।

ग्रीन फील्ड फोर लेन चकेरी, छतमरा, पाली, सजारी तक जाएगी। अभी तक छतमरा तक यह सड़क टू लेन है, लेकिन उसके आगे संकरी हो जाती है। ग्रीन फील्ड फोर लेन बनने से औद्योगिक क्षेत्र चकेरी से पाली, सजारी तक का रास्ता साफ हो जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here