योजनाओं को प्रथमिकता दे सरकारी मशीनरी

1
1447

अवधनामा संवाददाता

सीतापुर । सरकारी मशीनरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की कार्ययोजना पर प्राथमिकता के साथ काम करें। सर्वांगीण विकास के लिए हर स्तर पर विकास योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसलिये सेवता के विकास की प्राथमिकताओं से हमको व शासन को भी अवगत कराएं। यह बात विधायक ज्ञान तिवारी ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सीतारामपुरवा में सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की जयंती समारोह के अवसर पर कही।
विधायक ने कहा कि ऐसे गांवों की सूची बनाएं, जो विकास से पिछड़ गए। इन गांवों में कितनी योजनाएं के लक्ष्य मिले हैं, उनका स्पष्ट उल्लेख किया जाए। संतृप्त गांवों की सूची भी बनाएं, जिससे जन कल्याण कारी योजनाओं एवं विकास कार्यों को लागू करने में सुविधा होगी। विधायक बोले, गांवों के विकास कार्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इलाके में गो आश्रय स्थलों की स्थिति में सुधार लाने के हरसंभव प्रयत्न किए जायें। दूसरी बार विधायक बने ज्ञान तिवारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को क्रियान्वित करने वाले संबंधित विभागों की कार्य प्रणाली में प्रत्येक स्तर पर सुधार की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंचे, इसके प्रयत्न करना सभी का दायित्व है। विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा गरीब कल्याण हमारी प्राथमिकता है योगी टू सरकार में इस पर केंद्र बिंदु मानकर काम होगा सभी अधिकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप काम करें और शासन की जनहितकारी विकास कार्य योजनाओं का लाभ प्रत्येक गांव गरीब के दरवाजे तक पहुंचाएं इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षमा नहीं की जाएगी विधायक ने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि वह शासन की राशन वितरण योजना पर निगाह रखें अप्रैल माह में तीन बार फ्री में राशन मिलेगा इसके साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार को उससे जुड़वाएं समारोह की शुरुआत सम्राट चंद्रगुप्त मोर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश मिश्रा, राजकुमार सिंह मौर्य, सेन जीत प्रताप सिंह ,नागेंद्र प्रताप सिंह, महानारायण वर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह, सत्यनारायण मौर्य अवध राम मौर्या रमाकांत यादव रामगोपाल मौर्य जनार्दन शुक्ला सुधीर दिक्षित जितेंद्र शुक्ला शमीम अहमद रामचंद्र जनक लाल सतीश मौर्य गया प्रसाद विजय गौड़ शिव कुमार मोर्य बुद्ध सागर मोहम्मद मुनीर अश्वनी मौर्य धर्मेंद्र सौरव मौर्या बाबा विशंभर दास, वेद रत्न, राजीव दीक्षित सहित भारी संख्या में ग्रामीण व चंद्रगुप्त मौर्य के वंशज उपस्थित रहे।

Also read

1 COMMENT

  1. Right here is the perfect web site for anyone who hopes to find out about this topic. You understand a whole lot its almost hard to argue with you (not that I actually would want toÖHaHa). You definitely put a new spin on a topic that has been discussed for decades. Excellent stuff, just great!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here