हजपुरा,अंबेडकरनगर मंगलवार को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत की याद में जलालपुर मोहल्ला मुस्तफाबाद में गेटवेल चैरिटेबल क्लिनिक नई बाजार के बैनर तले निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों को परामर्श के साथ-साथ मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया।
मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में दूर-दराज़ से आए लोगों ने भाग लिया। कैंप का संचालन कर रहे मोहम्मद अली ज़ैनबी ने कहा कि “समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। गेटवेल चैरिटेबल क्लिनिक समिति और इमामिया मीटिंग्स इंटरनेशनल के सहयोग से यह आयोजन संभव हुआ है, जिसके लिए मैं आभारी हूँ।
कैंप में डॉक्टर रिजवान अहमद खान, डॉ. वसीम असगर, डॉ. कुमैल अब्बास, डॉ. इंतखाब हैदर, डॉ. हैदर नवाज, डॉ. आफताब, डॉ. मीसम रज़ा तथा पैथोलॉजी एवं नर्सिंग टीम मौजूद रही।
गेटवेल चैरिटेबल क्लिनिक के अध्यक्ष मौलाना अकील अब्बास ज़ैनबी ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।