कांग्रेस पिछडा वर्ग विभाग की चार सदस्य टीम ने पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात-

0
85

Four member team of Congress Backward Classes Department met the victim's family-

 

अवधनामा संवाददाता

सीतापुर(Sitapur) महमूदाबाद थाना रामपुर कला के क्षेत्र ग्राम नसीराबाद मे नाबालिक लड़की से हुये जघन्य अपराध के बाद उसको जान से मार दिया गया जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष धीरेश कश्यप ने चार सदस्य की टीम के साथ मे परिवार के लोगों से मुलाक़ात की और घटना की पूरी जानकारी ली  लड़की के पिता ने नम आँखों से अपना दर्द बयां किया श्री कश्यप ने पुलिस की कार्यवाही के बारे मे पूछा तो पिता ने पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट बताया शासन प्रशासन से बस यही मांग की कि अब ऐसी कार्यवाही हो की किसी और के साथ ये घटना न घटे धीरेश कश्यप ने कांग्रेस की ओर  से परिवार वालो को सांत्वना दी और कहा की जब से ये सरकार बनी है महिलाओ और बेटियों पर अत्याचार हो रहा है और सरकार गहरी नींद मे सो रही है  चार सदस्य टीम मे कांग्रेस पिछड़ा वर्ग जिला महासचिव कमलेश यादव , जिला उपाध्यक्ष रामनरेश यादव , विजेंद्र यादव ने भी परिवार को सान्तवना दी और हर संभव मदद करने को कहा

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here