स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया। गुसियारी ग्राम पंचायत में प्रधान असरार अहमद, उरदना ग्राम पंचायत में प्रधान प्रभात यादव तथा बिगेहना ग्राम पंचायत में प्रधान सुहेल अहमद ने ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों, विद्यालय के बच्चों और पंचायत प्रतिनिधियों ने राष्ट्रगान गाया और आज़ादी के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस उन बलिदानियों के त्याग और संघर्ष की याद दिलाता है जिनकी वजह से आज हम स्वतंत्र भारत में जी रहे हैं। बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।