अवधनामा संवाददाता
अतरौलिया, आजमगढ़। अतरौलिया नगर पंचायत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत 107 जोनल रैकिंग लायी वही उत्तर प्रदेश में 52 वां स्थान लाया। नगर पंचायत स्वच्छता सर्वेक्षण जनपद आजमगढ़ के 13 नगर पंचायतो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नगर पंचायत लगातार स्वच्छता तथा संचारी रोग अभियान चलाकर पूरे जनपद में यह रैंकिंग हासिल की। नगर पंचायत में साफ-सफाई के साथ ही कूड़े का निस्तारण, चूने ब्लीचिंग का छिड़काव, एंटी लार्वा, फांगिंग का छिड़काव, पूरब पोखरे व पश्चिमी पोखरे पर सुंदरीकरण के साथ ही साफ सफाई। सभी वार्डों में नालियों की साफ-सफाई कर यह स्थान हासिल किया। अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर वासियों का पूरा सहयोग रहा वही नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने पूरे लगन और मेहनत से साफ सफाई करते हुए इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया ।नगर पंचायत के चेयरमैन का भी बहुत बड़ा योगदान रहा जिनके प्रयास से अतरौलिया नगर पंचायत पूरे जनपद में 52 वां स्थान पाकर यह मुकाम हासिल किया। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक गिरिजेश यादव, राधेश्याम सिंह, सूरज सिंह, दीपक मद्धेशिया,