उत्तर प्रदेश ट्रेड शो स्वदेशी मेले 2025 का जिलाधिकारी ने किया अवलोकन
महोबा। उत्तर प्रदेश ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 के अंतर्गत डाक बंगला मैदान में मेले का गुरूवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने अवलोकन किया। मेले में लगे समस्त स्टालों पान के प्रोडक्ट, ओडीओपी प्रोडक्ट, हैंडलूम से संबंधित दुकान, माटी कला, खाद्य उत्पाद, बास की बनी डलिया व खादी ग्राम उद्योग के उत्पादों से सुसज्जित समस्त स्टालों का जिलाधिकारी ने भ्रमण करते हुए स्थानीय उत्पादकों से उनके उत्पादन के संबंध में जानकारी भी हासिल की।
जिलाधिकारी ने इन उत्पादकों को अपने उत्पाद को और बेहतर बनाने के संबंध में दिशा निर्देश भी दिए। जिले के चुने हुए उत्पादों को एक स्थल पर शोकेस करने के लिए स्थल का चयन करते हुए इसके संबंध में कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए। मेले में उद्योग विभाग के अंतर्गत सीएम युवा योजना के लाभार्थियों को डेमो चेक भी जिलाधिकारी ने वितरित की साथ ही मेले के मंच से संचालित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अवलोकन किया गया।
स्वदेशी मेला के अवलोकन के बाद जिलाधिकारी ने स्वदेशी वस्तुओं के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि आज हमारे भारत देश में हर वस्तु बन रही है, इसलिए हमे किसी भी विदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल के बजाए स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग कर बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने अवलोकन दौरान स्टाल पर देसावरी करारा पान देखकर उसके कड़क पन की तारीफ भी की साथ ही देसावरी पान की उपयोगिता भी बताई। इस मौके पर उपायुक्त उद्योग महेशचंद्र सरोज, पर्यटन सूचना अधिकारी चित्र गुप्त श्रीवास्तव, जिला खादी ग्रामोद्योग कार्यालय से हीरालाल तथा उद्योग विभाग से दीपक कुमार, सीताराम व केशव कुमार आदि उपस्थित रहे।





