इटवा सिद्धार्थनगर। इटवा थाना परिसर में गुरुवार को आगामी त्योहार गणेश पूजा व ईद मिलादुन्नबी को लेकर पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सिद्धार्थनगर एडीशनल एसपी ने की। इटवा एसडीएम कुणाल प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर तिवारी भी मौजूद रहे।
बैठक में बारह रबीउलअव्वल गणेश पूजा त्योहारों की तैयारियों पर चर्चा की गई। एएसपी प्रशान्त कुमार ने सभी से त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई अराजक तत्व किसी घटना में शामिल दिखाई दे, तो तुरंत स्थानीय थाने को सूचित करें।
बैठक में क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों में इटवा सुन्नी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना उस्मान अलीमी, खान रज़ा, अब्दुल मुईद, रिज़वान अहमद सिद्दीक़ी, नफीस अहमद, गुलाम, राजू पार्सल, सभासद चन्दन, कासिम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।