ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0
26
ईद की नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन और सलामती की मांगी दुआ
महोबा । जिले में सोमवार को ईद.उल.फितर का त्योहार हर्षाेंल्लास, उत्साह और जोशो खरोश के साथ मनाया गया। ईदुल फितर की नमाज अदा करने के लिए लोग नहा धोकर पाकीजगी के साथ ईदगाह पहुंचे जहां पर सभी ने ईदुल फितर की नमाज अदा की। नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई। इसके बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी। एक माह तक रमजान के रोजे रखने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद त्योहार की सभी को बधाई दी।
शहर के बजरिया स्थित पहाड़ी पर बनी ऐतिहासिक ईदगाह में हजारों की संख्या में मुसलमान नमाज अदा करने पहुंचे। सुबह से ही लोग ईदगाह जाने के लिए नए नए कपड़े पहनकर तैयार हो गए, और ईदगाह में पहले से पहुंचकर अपनी जगह मुकम्मल की, इसके बाद काजी ए शहर ने ईदुल फितर की नमाज सुबह 8ः00 बजे अदा कराई। 8ः15 बजे शहर की जामा मस्जिद में हाफिज खालिक 8ः30 बजे मगरियापुरा की मस्जिद में कारी सलीम और मुहल्ला मकनियापुरा की जामा मस्जिद में 8ः30 बजे मुफ्ती ग्यासुद्दीन ने ईद की नमाज पढाई।
काजी आफाक हुसैन ने खिताब करते हुए समाज में बढ़ती कुरीतियों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने शादी में दहेज की नुमाइश बंद करने और चालीसवे के खाने में गरीबों, यतीमों और जरूरतमंदों को शामिल करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शादी में दहेज सजाने की प्रथा को खत्म किया जाए, इससे गरीब परिवारों को मलाल होता है। ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद अपने.अपने घरों को लौटे और एक.दूसरे के घर जाकर सिवंई खाई, इसके बाद मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हुआ। घर.घर में सिवईयां, खीर और तरह.तरह के पकवान बनाए गए, जिनका लोगों ने मिलकर लुत्फ उठाया। इस मौके पर जिला प्रशासन भी ईदगाह में मौजूद रहा। डीएम मृदुल चौधरी, एसपी पलाश बंसल, एएसपी वंदना सिंह और सीओ दीपक दुबे ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। ईदगाह के अलावा शहर की शाही जामा मस्जिद, किला मस्जिद और अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई।
बच्चों में ईद को लेकर खासा उत्साह नजर आया। नए कपड़ों में सजे बच्चे एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते और मिठाइयां बांटते दिखे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here