Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhकेंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हो...

केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हो रही है : इम्तेयाज बेग

 

अवधनामा संवाददाता

किसान सभा ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
आजमगढ़ (Azamgarh)। संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग के नेतृत्व में सेमवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को जिलाधिकारी को सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि किसानों के हितों को लेकर उत्तर प्रदेश किसान सभा सदैव तत्पर रहा है। वहीं वर्तमान के केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा पूंजीपतियों को लाभ व किसानों का शोषण करने की नियत से तीन कृषि कानून बनाया गया है जिस पर हमें कड़ी आपत्ति है। केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण मंहगाई में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, वहीं पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है जिसके कारण मंहगाई आसमान छू रही है। सरकार का मंहगाई पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। हमारी पांच सूत्री मांगों में तीन कृषि विरोधी कानून वापस लिया जाय, एमएसपी की गारंटी दी जाए, किसानों को दस हजार वृद्धा पेंशन दिया जाय, गन्ने का मूल्य 500 रूपये प्रति कुंतल घोषित किया जाय, बढ़े हुए डीजल-पेट्रोल के दाम पर अंकुश लगाते हुए मंहगाई पर रोक लगाया जाना शामिल है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमला राय, सुरेन्द्र यादव, जानकी मौर्या, रामचन्दर यादव, विनोद, दुर्बली राम, विजय बहादुर, गुलाब मौर्या,शहनवाज, रामअवध यादव, रामबदन यादव, सादिक खां, रामेश्वर, अखडू राजभर, सूबेदार राजभर, दयाराम आदि मौजूदरहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular