छात्र संगठन द्वारा मस्जिद के लिए दान

0
90

अरशद अहमद (अवधनामा संवाददाता)

अलीगढ़। (Aligarh) लखनऊ स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के पूर्व मानद् सचिव इंजीनियर जावेद इकबाल सिद्दीकी ने केए निजामी कुरानिक स्टडीज सेंटर की मस्जिद के लिए 7 कालीनों (60×4 फीट) का दान दिया है। उन्होंने हाल ही में संगठन के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्र का दौरा किया और एएमयू पूर्व छात्र मामलों की समिति के निदेशक, प्रोफेसर एम एम सुफयान बेग से भेंट की।

अमुवि कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने इंजीनियर सिद्दीकी को उनके दान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि एएमयू के पूर्व छात्र इस संस्था के लिये ताकत और प्रेरणा का स्रोत रहे हैं।

केए निजामी केंद्र के निदेशक, प्रोफेसर एआर किदवई ने कहा कि कालीनों के दान से मस्जिद में नमाज के लिये और अधिक स्थान उपलब्ध होगा जहां 200 से अधिक छात्र और कर्मचारी दैनिक प्रार्थना के लिए उपस्थित होते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here