चिकित्सक व मैट्रन की हुई विदाई 

0
130

Doctor and matron farewellअवधनामा संवाददाता

अयोध्या। (Ayodhya) सरकारी सेवा में अपनी अवधि पूरा कर बुधवार को जिला चिकित्सालय के एक चिकित्सक व एक सिस्टर स्टाफ सेवा निवृत्त हो गये। अस्पताल परिसर में आयोजित संयुक्त विदाई समारोह में बतौर मुख्याथिति सीएमएस डॉ. सीबीएन त्रिपाठी का स्वगात पीएमएस अध्यक्ष डॉ. राम किशोर बुके भेट कर किया। समारोह का संचालन नर्सेस संघ के मंत्री अजेय प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम सेवा निर्वित्त हुए वरिष्ठ परामर्शदाता बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एके गुप्ता व मैट्रन सिस्टर शैल तिवारी का स्वगात करते हुए उनके साथ बिताये समय के बारे में सभी ने बारी-बारी चर्चा किया।
इस मौके पर सीएमएम ने कहा कि जो कर्मचारी सरकारी सेवा में जिस दिन आता है उसी दी उसकी रिटायर की तिथि भी निर्धारित हो जाता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल का हर एक कर्मचारी अपनी सेवा के हिसाब से काम करता है जो जिसका काम है वह उसे बखूबी करता है। कहा कि अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ के बिना डॉक्टर अधूरा है। स्टाफ नर्स के बारे में उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर तो ओपीडी व ऑपरेशन के बाद चला जाता है मगर हमारी यह नर्से ही है जो मरीजो का 24 घण्टे देखभाल करती है जो किसी सेवा से कम नहीं है नर्से अपना परिवार छोड़ कर दिन रात मरीजों की देखभाल में रहती है अस्पताल में इनका बहुत बड़ा रोल होता है। इस मौके पर डॉ. विपिन वर्मा, डॉ. एके वर्मा, डॉ. गंगाराम गौतम, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. एसपी राय, डॉ. आशीष पाठक, नर्सो में मैट्रन निर्मला यादव, ऊषा मल, पूनम गुप्ता, सीता सहित समस्त पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here