Monday, August 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeरोजेदार व आमजन बिना मास्क के बाहर न निकलें

रोजेदार व आमजन बिना मास्क के बाहर न निकलें

Do not go out without masks
अवधनामा संवाददाता
बुखार गले में खराश, सूखी खांसी, बदन में दर्द, सिर में दर्द, स्वाद न मिलने, गंध पता न चलने पर तुरंत अपनों से अलग करते हुए कराएं कोविड जांच-डा.आर के सिंह
बांसी सिद्धार्थनगर। (Bansi Siddharthnagar.) सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र बांसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.आर के सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है। बुखार व जुकाम के साथ आंख में जलन, आंखे लाल होना, पानी निकलना आदि के लक्षण मिलने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क कर दवा शुरू कर दें। अपने मन से किसी प्रकार के दवा का सेवन न करें। उन्होंने कहा कि बुखार गले में खराश, सूखी खांसी, बदन में दर्द, सिर में दर्द, स्वाद न मिलने, गंध पता न चलने पर तुरंत अपनों से अलग करते हुए कोविड जांच कराएं। रिपोर्ट का इंतजार किए बिना तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। डबल मास्क लगाएं। मौसमी फलों का अधिक सेवन करें। जितना हो सके घर में रहें। 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड का टीका लगवाएं। एसी युक्त या बंद कमरों में रहने बचें। सुबह शाम टहले व योग करें। भोजन में विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों जैसे नींबू, संतरा, ब्रोकली आदि का सेवन अधिक करें। ठंडी चीजों आइसक्रीम, कोल्डड्रिक, गन्ने का रस, ठंडे पानी के सेवन से बचें। विशेषकर रोजेदार व आमजन भी, बिना मास्क के बाहर न निकलें, हाथ मिलाने से परहेज करें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये नगर पालिका बासी द्वारा सैनिटाइज करायें
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन की तरफ से सावधानी बरती जा रही है। शनिवार को लाकडाउन
के दौरान नगर पालिका प्रशासन ने अभियान चलाकर पूरे नगर को आधुनिक मशीन से सैनिटाइज कराया जाए। साथ ही गलियों में ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव किया जाए जिससे संक्रमण का खतरों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है। इस महामारी से घबराने की जरूरत नहीं है। खुद के साथ परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन जरूरी है। भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। साथ ही बिना मास्क के घर से नहीं निकलना चाहिए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular