Monday, May 6, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiडीएम ने देखा ड्रग वेयर हाउस का निर्माण, शीघ्रता से निर्माण के...

डीएम ने देखा ड्रग वेयर हाउस का निर्माण, शीघ्रता से निर्माण के निर्देश

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार को मसौली महिला चिकित्सालय मे निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस एव ग्राम पंचायत करपिया मे निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के साथ साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि महिला चिकित्सालय मसौली मे बन रहे जिलास्तरीय ड्रग वेयर हाउस का लगभग 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है बुधवार को महिला चिकित्सालय मसौली पहुंचे जिलाधिकारी अभिनाश कुमार ने ड्रग वेयर हाउस मे बने कोल्ड रूम, ड्रग स्टोर, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सहित भवन का बारीकी से जायजा लिया निरीक्षण के दौरान भवन मे लगे अव्यवस्थित सीसीटीवी कैमरो को सही कराने एव भवन की फर्स को सही कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुए सभी मानकों के अनुरूप कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
इसके उपरांत जिलाधिकारी अभिनाश कुमार ने ग्राम पंचायत करपिया मे हाईस्कूल एव् इंटरमीडियट की कक्षाओ के लिए बन रहे भवन का जायजा लिया तथा समय के अंदर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये मौक़े पर अभियंता के मौजूद न होने पर नाराजगी जताते हुए भवन की फर्श को दुबारा बनवाने के निर्देश दिये भवन मे लगे दोनो गेट चैनलो को बदलवाने के निर्देश दिये इसके आलावा दोनो भवनो को जोड़ने के लिए इंटरलाकिंग लगवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कक्ष, लैब एव भवन कक्षों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा संजीव कुमार, पंचायत सचिव विकास पाण्डेय, आशीष वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular