अवधनामा संवाददाता
बहराइच। उ.प्र. विधान परिषद के गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियों के पहुंचने, मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने क्षेत्र पंचायत भवन फखरपुर तथा तहसील भवन कैसरगंज पहुॅचकर पोलिंग पार्टी के पहुंचने तथा मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं के बारे में मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विकास खण्ड कार्यालय फखरपुर के सभागार में स्थापित किये गये मतदान केन्द्र पर 263 तथा तहसील सभागार में स्थापित मतदान केन्द्र पर 637 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।