जिला पंचायत की बैठक का हुआ आयोजन

0
142

District Panchayat meeting organized

अवधनामा संवाददाता

सभी जनप्रतिनिधि कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें व निर्माण कार्यों को मजबूती से कराएं : विजय यादव
आजमगढ़ (Azamgarh)। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत आजमगढ़ की बैठक जिला पंचायत आजमगढ़ के सभागार में आयोजित की गई l बैठक में गत कार्यवाही की पुष्टि पर विचार किया गया l विभागों की चर्चा के दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा विद्युत विभाग की समस्याओं से सदन में जिला पंचायत अध्यक्ष के माध्यम रखी गई l सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि जो समस्याएं सदन के माध्यम से आयी है, उसे गंभीरता से लेकर समाधान/निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा l सदन में पंचम राज्य वित्त आयोग 2021-22 की कार्य योजना की स्वीकृति एवं 15वां वित्त आयोग 2021-22 की कार्य योजना की स्वीकृति पर विचार विमर्श किया गया l इस अवसर पर सदस्यों से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया तथा इसका सर्वे कराकर कार्य योजना बनाने का आश्वासन दिया गया l इसी के साथ ही अन्य आवश्यक विषय पर भी अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा की गई l जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सदस्यों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसका समाधान सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि सभी सदस्य एवं अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करेंl उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा निर्माण कार्यों को मजबूती से कराएं l उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि जिले को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें l अध्यक्ष ने अधिकारियों को सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान करने का निर्देश दिया l विधायक सदर, दुर्गा यादव ने कहा कि सभी सम्मानित सदस्य सदन में अधिक से अधिक जन समस्याओं के मुद्दे को रखें तथा सदन में अनुशासन अवश्य बनाए रखें l उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों के अधिकारों को सदन में संरक्षित एवं सुरक्षित रखा जाएगा l मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया l उन्होंने कहा कि लोक कल्याण के लिए कार्य करें एवं जन समस्याओं को दूर करें l उन्होंने कहा कि जो समस्याएं आज सदन में आयी है उसका समाधान एवं अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा l मुख्य विकास अधिकारी ने आश्वस्त किया कि जो समस्याएं अथवा मांग सदन में रखी गई हैं उसका समाधान हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा l सदन का संचालन अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत श्री अजय कुमार सिंह ने किया l सदन में बैठक के दौरान मा0 विधायकगण, मा0 सदस्यगण एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here