आगरा में ढाबा संचालक की दबंगई, कुंभ नहाने जा रहे श्रद्धालुओं से की मारपीट, जानिए क्या हैं पूरा मामला

0
14
आगरा। आगरा के फतेहाबाद से एक मारपीट की घटना सामने आई है. जहां अजमेर से प्रयागराज के महाकुंभ स्नान करने जा रहे लोगों के साथ ढाबे के मालिक और कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की और उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है की फतेहाबाद थाना क्षेत्र के फिरोजाबाद मार्ग पर नगला लोहिया पर ढाबे पर बने टॉयलेट के प्रयोग करने के नाम पर रुपये मांगे गए. जबकि इन लोगों ने टॉयलेट गंदे होने की वजह से उसका उपयोग भी नहीं किया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो देखने में काफी भयावह है. इस घटना को लेकर पीड़ितों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है.
अजमेर की रहने वाली अंशुला सेन ने बताया कि मिनी बस से परिवार के लोगों के साथ प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. सुबह फतेहाबाद क्षेत्र के नगला लोहिया कट से उतरकर एक ढाबे पर पहुंचे, तो टॉयलेट गंदे होने के कारण प्रयोग नहीं किए. इसके बाद गाड़ी में बैठकर वापस जाने लगे, तभी ढाबा संचालक आ गया और बस की चाबी निकाल ली. वो उन लोगों से रुपये मांगने लगा. जब पीड़ितों ने मना किया कि उन लोगों ने टॉयलेट का प्रयोग नहीं किया है, तो वो भड़क गया और झगड़े पर उतारू हो गया. ढाबा संचालक ने बस चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उसके अन्य साथी भी आ गए. उन लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया. बीच बचाव कराने आईं महिला श्रद्धालुओं के साथ भी अभद्रता की गई. बस के शीशे तोड़ दिए गए. इस दौरान पीड़ितों ने ढाबे के संचालक के खिलाफ फतेहाबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है.
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here