Thursday, July 31, 2025
spot_img
HomeNationalविभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन तेजी लाये विभागीय अधिकारी,, मंडला आयुक्त

विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन तेजी लाये विभागीय अधिकारी,, मंडला आयुक्त

आजमगढ़ । मंडलायुक्त विवेक ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी शासन स्तर से वीसी में प्राप्त होने वाले निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में जो बेहतर स्थिति हो, उसका पालन करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं संशय/संदेह की स्थिति आए तो तत्काल दूसरे जनपद के अधिकारियों से परामर्श करें तथा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही कराएं।

मंडलायुक्त  विवेक ने उक्त निर्देश आज मंडलायुक्त सभागार आजमगढ़ में सीएम डैश बोर्ड पर प्राप्त मंडल के समस्त जनपदों की विभागीय ग्रेडिंग एवं रैंकिंग की समीक्षा के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर ग्रेड ई, डी एवं सी ग्रेड आने वाले विभागों को तत्काल अपनी ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजमगढ़ को पूर्वदशम छात्रवृत्ति में ग्रेड सी से ई होने पर तत्काल डाटा फीड कराते हुए रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने दैनिक विद्युत आपूर्ति (शहरी) में विभाग का ग्रेड ई आने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने मुख्य अभियंता को कठोर चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दैनिक विद्युत आपूर्ति में तत्काल निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। कृषि विभाग के अंतर्गत फसल अवशेष प्रबंधन में ई ग्रेड प्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उप निदेशक कृषि से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रो में प्राप्त आवेदनो में सब्सिडी देते हुए पोर्टल पर डाटा फीड कराएं, ताकि विभाग की रैंकिंग में सुधार हो सके। मंडलायुक्त ने ग्राम्य विकास विभाग को भवन निर्माण में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए विभाग की ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए।

नमामि गंगे (जल जीवन मिशन ग्रामीण) की समीक्षा में विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने तीनों जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों को रोड रेस्टोरेशन के कार्यों एवं गुणवत्ता की जांच कर शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोड रेस्टोरेशन कार्य की गुणवत्ता की जांच टीपीआई से करायें। मंडलायुक्त ने पर्यटन विभाग का बलिया में सी ग्रेड आने पर कार्यदायी संस्था पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की कार्यदायी संस्था की शिथिलता का शासन को अवगत कराने हेतु मंडलायुक्त की तरफ से प्रमुख सचिव पर्यटन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को दिए।

मंडलायुक्त ने प्राथमिक शिक्षा में मध्यान्ह भोजन एवं छात्रों की उपस्थिति में बलिया, मऊ, आजमगढ़ की ई ग्रेड आने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानों, ब्लॉक, ग्राम पंचायतों के साथ बैठक करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि एबीएसए एवं खंड विकास अधिकारी सभी स्कूलों का रेन्डमली निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पीटीएम भी सुनिश्चित किया जाए।

आयुक्त महोदय ने कहा कि आगामी वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत सभी संबंधित विभाग अपने विभाग के लक्ष्य से वन विभाग को अवगत कराएं।

बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी मऊ  प्रवीण मिश्रा, जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर आयुक्त प्रशासन श्री शमसाद हुसैन, मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ श्री परीक्षित खटाना, मुख्य विकास अधिकारी मऊ श्री प्रशान्त नागर, मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज सहित समस्त संबंधित विभागों के मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular