गोरखपुर। सहजनवा तहसील क्षेत्र के राजस्व गाँव मेहरुकुंडल मे गाँव का एक मनबढ़ जबरन सार्वजनिक रास्ते मे पक्का निर्माण कर रास्ते को रोकना चाहता है। जिसको लेकर प्रधान प्रेम चन्द यादव ने उपजिलाधिकारी सहजनवा से शिकायत कर सार्वजनिक रास्ते मे हुअ अवैध कब्जे को हटाने की मांग किया है।
प्रधान ने आरोप लगाया की गाँव के लोगो के आने जाने के लिए पुस्तैनी रास्ता है। पूरे गांव के लोग इस रास्ते से होकर आते जाते है। जिससे गाँव का एक मनबढ़ जबरन उस रास्ते की भूमि मे पक्का निर्माण करा लिया है।
जिसे पूरे गाँव का रास्ता रुका हुआ है। इस मामले को लेकर ग्रामीण हाईकोर्ट भी जा चुके है। जिसकी सुनवाई भी जल्द होने वाली है। ग्रामीणों को आने जाने के लिए पकडण्डि का सहारा लेना पद है। जनहित को देखते हुए रास्ते मे किये गए अवैध कब्जे को हटाया जाय।
इस संदर्भ मे उपजिलाधिकारी सहजनवा केशरी नन्दन तिवारी ने कहा की लेखपाल को मौके पर भेज कर अवैध कब्जा हटाया जायेगा।