डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। बस्ती मंडल की एक सीट है डुमरियागंज जो हमेशा से वीआईपी सीट रही है लोकसभा सीट पर यहां स्व केशव देव मालवीय से ले कर स्व काजी जलील अब्बासी, स्व राम पाल सिंह, स्व ब्रज भूषण तिवारी, मोहम्मद मुकीम और मौजूदा सांसद जगदंबिका पाल चौथी बार यहीं से सांसद हैं और आज तक जितने भी सांसद हुए हैं अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से कहीं न कहीं संबंध था और है लेकिन आज तक ये क्षेत्र फोरलेन से नहीं जुड़ पाया है जबकि डुमरियागंज, इटवा, बढ़नी सबसे महत्वपूर्ण स्थान है जहां से लोग बड़ी संख्या में इसी मार्ग से देश के कोने कोने में आते जाते हैं आज कल फोरलेन तेजी से नितिन गडकरी जी द्वारा दी जा रही है इसके बाद भी ये क्षेत्र फोरलेन के बारे में पिछड़ा है जब की मौजूदा समय में सबसी बड़ी आवश्यकता फोरलेन की है यह आश्चर्य का विषय है जब की इस क्षेत्र में फोर व्हीलर का सड़कों पर जो धनत्व है वो आंख मूंद कर फोरलेन का समर्थन करता है इसी विषय पर हल्लौर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अर्शी रिजवी का कहना है कि मुझे उम्मीद है कि जिम्मेदार लोग इस तरफ ध्यान दें और जनता की परेशानी देखते हुए फोरलेन लाने की कोशिश करेंगे क्योकि फोरलेन से यात्रा का समय कम हो जायेगा व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी वहीं नौशाद अहमद ने कहा फोरलेन सड़क पर यात्रा करना सुरक्षित होगा, ई मो ईमरान कहते हैं फोरलेन सड़क से ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म होगी जिससे लोगों के आवागमन में आसानी होगी। डा तनवीर ने कहा कि फोरलेन सड़क बन्ने से एक तो यात्रा सुरक्षित होगी तथा क्षेत्र के विकास में मदद भी मिलेगी। अब देखना है कि मौजूदा सांसद इसको अपने संज्ञान में कितना लेते है।