Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaगुणवत्ता के साथ तेजी से किया जाये बाईपास पुल का निर्माण कार्यः...

गुणवत्ता के साथ तेजी से किया जाये बाईपास पुल का निर्माण कार्यः आरके सिंह पटेल

अवधनामा संवाददाता
 

सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई निगरानी समिति की बैठक

बांदा। गुरूवार को सांसद बांदा-चित्रकूट आर0के0ंसिह पटेल की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने गत बैठक की बिन्दुवार वार अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि आगामी दिशा की बैठक समय से आयोजित की जायें। बैठक में उन्होंने सेतु निगम के द्वारा पुलों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए अतर्रा में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किये जाने हेतु कार्ययोजना में जो शामिल किया गया है उसकी शासन से स्वीकृति हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मर्काघाट पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बाईपास पुल के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य में धीमी प्रगति होने पर कार्य में तेजी लाने एवं गुणवत्ता के साथ निर्माण किये जाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता सेतु निगम को दिये। उन्होंने बांदा बाईपास के अवशेष कार्य को शीघ्र कराये जाने के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने बांदा से चैडगरा के फोर लेन बनाये जाने हेतु जो आगणन शासन को प्रेषित किया गया है उस पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को राजघाट मुक्तिधाम में शवदाह गृह की मरम्मत कराये जाने का कार्य शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने खटान एवं अम्लीकौर पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत जिन सड़कों में खुदाई कर पाइप लाइन डाली गई है, उनको तत्काल गुणवत्ता के साथ ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा रास्तों को खोदकर सड़कों को ठीक न करने की जानकारी देने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए एलएनटी एवं सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत ठीक प्रकार से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बबेरू नहर पटरी पर अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने तथा नहर की पैमाइश कराकर लाल निशान लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण की गयी सड़कों पटरी के किनारे जो बबूल एवं अन्य कटीले वृक्ष लगे हैं उनकी छटाई कराये जाने निर्देश दिये।
उन्होंने मध्य प्रदेश से आने वाले ट्रकों पर ओवर लोडिंग की कार्यवाही किये जाने एवं मटौंध तथा गिरवां में सेन्सर टीवी कैमरे की व्यवस्था कराये जाने े साथ संयुक्त टीमों के द्वारा चेकिंग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को अभियान चलाकर भारी वाहनों पर रिफलेक्टर व पीली पट्टिका लगाये जाने के निर्देश दिये। अवैध आवासीय कालोनियों की प्लाटिंग पर रोक लगाये जाने की कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में सचिव बांदा विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये। गहरार नाले को गहरा किये जाने तथा केन नदी व गहरार नारे व रंज नदी को मिलाने की परियोजना तैयार करने के निर्देश दिये। खुरहण्ड रोड की मरम्मत कराये जाने तथा उसके दोहरीकरण किये जाने का प्रस्ताव तैयार कराये जाने एवं देवरार अनुथवा सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश आरईएस/लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने गौवंश को संरक्षित रखने हेतु भूसा सहित आवश्यक व्यवस्था किये जाने तथा नवनिर्मित किये जा रहे गौशालाओं की समीक्षा में बताया गया कि खपटिहाकला, निवाइज, अकोना में गौशालायें बनायी जा रही हैं।
मनरेगा योजना के अन्तर्गत खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र पंचायत से सम्बन्धित कार्य भी मनरेगा से कराये जायें। उन्होंने कहा कि मनरेगा से विद्यालयों की बाउन्ड्री वाल, बारातघर, पंचायत भवन आदि कार्यों को भी कराया जा सकता है। उन्होंने अधिशाषी अभियंता लधु सिंचाई को टूटे एवं मरम्मत योग्य चेक डैमों की तत्काल मरम्मत कराये जाने तथा कराये गये कार्यों की सूची प्रस्तु करने के निर्देश दिये। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रधानाचार्य आईटीआई को निर्देशित किया कि जिन छात्रों द्वारा आईटीआई परीक्षा पास कर ली है, उनकी सूची दें, जिससे कि उन्हें रोजगार हेतु जल जीवन मिशन व अन्य योजनाओं में रोजगार दिलाया जा सके। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में ग्राम जरर की सड़क की मरम्मत कराये जाने तथा पतरहा से जरर का सीसी रोड बनाये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने पारिवारिक लाभ योजना के प्राप्त 61 आवेदकों को शीघ्र लाभान्वित करने तथा अमृत योजना के अन्तर्गत शहर में पाइप लाइन के कार्य को शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये। मॉडल गॉव तथा खेत तालाब योजना के कार्यों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने अटल भूजल योजना में चिन्हित 95 गॉवों में जल संचयन के कार्यों को प्राथमिकता पर तालाब खुदाई, मेडबन्दी व अन्य कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। कायाकल्प योजना के अन्तर्गत जिन विद्यालयों में कार्य कराया जाना है उनको पुनः चेक कराये जाने के साथ प्राथमिक विद्यालयों को इंग्लिश मीडियम विद्यालय के रूप में विकसित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उज्जवला योजना तथा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए चयनियत आदर्श ग्राम योजना में सभी विकास कार्यों से संतृप्त कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों अधिशाषी अभियंता ट्यूबेल, अधिशाषी अभियंता अनुसंधान एवं नियोजन खण्ड तथा बीएसएनएल के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को नोटिस जारी करने एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सांसद हमीरपुर-महोबा पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल, विधायकगण प्रकाश द्विवेदी, श्रीमती ओममणि वर्मा, विशम्भर प्रसाद यादव,एमएलसी बाबूलाल तिवारी, जितेन्द्र सिंह सेंगर, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, जिलाध्यक्ष संजय सिंह सहित ब्लाक प्रमुख गण, जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं निगरानी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular