योगी सरकार बच्चों का भविष्य अंधकार में धकेल रही है : अभिषेक सिंह राणा।
सुल्तानपुर। प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की बंदी को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है। शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर 3 जुलाई दिन बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रेषित करेंगे। इस संबंध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया समूचे प्रदेश में 5 हजार से अधिक विद्यालयों को बंद करने का योगी सरकार ने जो निर्णय लिया है वो बेहद निंदनीय है, इससे बच्चे अशिक्षित हो जायेंगे। योगी सरकार के इस निर्णय को लेकर बच्चों के अभिभावक चिंतित हैं। वही मिड डे मील के तहत विद्यालयों में जो खाना बनाते थे उनकी नौकरी चली जाएगी।
प्रदेश सरकार का यह कदम हर तरीके से छात्र-छात्राओं युवा बेरोजगार नौजवानों के हित के विपरीत है। कांग्रेस पार्टी युवाओं छात्राओं नौजवानों एवं बेरोजगारों के हितों के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया है और 3 जुलाई बृहस्पतिवार को योगी सरकार के इस निर्णय को वापस लिए जाने हेतु कांग्रेस पार्टी जिला मुख्यालय पर आंदोलन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देगी और सरकार से मांग करेगी इस निर्णय को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर सभी प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों को पुनः संचालित करें जिससे छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को कठिनाई न हो। कोई बताया जाता है कि कांग्रेस पार्टी सरकार की इस निर्णय को लेकर पूरी रणनीति के सहित जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन करेगी और योगी सरकार विद्यालयों के बंद करने के निर्णय को वापस लेने की मांग करेगी।





