Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homekhushinagarडीआईओएस कार्यालय में तैनात लिपिक की मार्ग दुर्घटना में मौत

डीआईओएस कार्यालय में तैनात लिपिक की मार्ग दुर्घटना में मौत

अवधनामा संवाददाता

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बोदरवार के पास हुई हादसा

बोदरवार, कुशीनगर। कप्तानगंज–गोरखपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे बोदरवार व घोघरा के बीच बगहा बीर बाबा स्थान के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची स्थानीय चौकी पुलिस ने घायल व्यक्ति को 108 नम्बर एंबुलेंस से सीएचसी कप्तानगंज भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। कप्तानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्थान के पास सी बी रस्तोगी जो डीआईओएस कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत रहे है। लिपिक रस्तोगी मंगलवार को किसी काम से गोरखपुर गया था जो बुधवार की सुबह बाइक से वापस पड़रौना अपने कार्यालय लौट रहे थे कि वह अभी बोदरवार व घोघरा के बीच बगहा बीर बाबा स्थान के समीप पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय चौकी पुलिस ने घायल लिपिक को कप्तानगंज अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान घायल लिपिक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सीबी रस्तोगी पडरौना में घर बनाकर पत्नी, बिटिया शालिनी व पुत्र अभिषेक के साथ रहते थे। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार बरवार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है अभी तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने के आधार पर कार्यवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular