Tuesday, October 28, 2025
spot_img
HomeMarqueeड्रिप इरिगेशन प्रणाली का आदर्श उदाहरण बनी छेदी मौर्य की टमाटर की...

ड्रिप इरिगेशन प्रणाली का आदर्श उदाहरण बनी छेदी मौर्य की टमाटर की संकर खेती

पानी की बचत,0.40हे खेत में हुआ 300कुंतल टमाटर का उत्पादन

जनपद के प्रगतिशील कृषक छेदी मौर्या पुत्र स्व० रामलाल मौर्या, ग्राम दरपीपुर, विकास खंड गौरीगंज ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) और “पर ड्रॉप मोर क्रॉप” माइक्रो इरीगेशन योजना का लाभ उठाकर उन्नत कृषि का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने 0.40 हेक्टेयर क्षेत्रफल में संकर टमाटर की खेती के साथ ड्रिप इरीगेशन प्रणाली स्थापित कर जल का कुशल उपयोग सुनिश्चित किया।

ड्रिप इरीगेशन तकनीक से फसल की सिंचाई वैज्ञानिक तरीके से होने से जल संरक्षण, मिट्टी की उर्वरता और पौधों की वृद्धि में सुधार हुआ। इसके परिणामस्वरूप रबी सीजन में लगभग 300 कुंतल संकर टमाटर का उत्पादन हुआ, जिससे श्री मौर्या को उल्लेखनीय आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ।

टमाटर के साथ इंटर क्रॉपिंग में बैंगन, फूलगोभी और पत्तागोभी की खेती की गई, जबकि जायद सीजन में संकर खीरा और लौकी की फसल ली गई। इस बहुफसली प्रणाली से कृषक को कुल मिलाकर लगभग ₹5 लाख का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ। श्री मौर्या का यह नवाचार अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular