Wednesday, September 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhविकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत व डिजिटल भारत की थीम के साथ सेवा...

विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत व डिजिटल भारत की थीम के साथ सेवा पखवाड़ा मनायें : डीएम

17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जनपद में मनाया जायेगा सेवा पखवाड़ा

आजमगढ़। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया है कि जनपद में सेवा पखवाड़ा 2025 का आयोजन दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक विकसित भारत की व्यापक थीम के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस विशेष पखवाड़ा में जनपद वासियों की व्यापक जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कलाकारों, कलाा विद्यार्थियों एवं कला प्रेमियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि कलाकारों, कला प्रेमियों एवं कला विद्यार्थियों द्वारा कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से विकसित, आत्मनिर्भर एवं डिजिटल भारत की परिकल्पना और मा0 प्रधानमंत्री तथा मा0मुख्यमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व को प्रदर्शित कर सके। जिलाधिकारी ने बताया की सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत कलाकारों, कला विद्यार्थियों एवं कला प्रेमियों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सूचना विभाग आजमगढ़ द्वारा जनपद स्तर पर विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना पर आधारित प्रदर्शनी दिनांक 18 सितम्बर, 2025 से 02 अक्टूबर, 2025 के मध्य हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ के प्रांगण में लगायी जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिताये तीन वर्गाे क्रमशः जूनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) एवं सीनियर वर्ग (स्नातक एवं परास्नातक) एवं सामान्य वर्ग में आयोजित की जायेगी। उन्होने कहा कि सामान्य वर्ग की प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग का चित्रकार/कलाप्रेमी प्रतिभाग कर सकता है।

तीनों वर्ग की प्रतियोगिताओं हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक नोडल अधिकारी होगें। सीनियर वर्ग हेतु जनपद स्थित राजकीय महाविद्यालय का नामित प्राध्यापक सह-नोडल अधिकारी होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं अनिवार्य रूप से दिनांक 17 से 30 सितम्बर, 2025 के मध्य करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं में अनिवार्य रूप से जनपद में संचालित सम्बन्धित वर्ग के समस्त शिक्षण संस्थानों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाये। तीनों वर्ग की प्रतियोगिताएं किसी एक ही दिवस में अथवा पृथक-पृथक दिवस में आयोजित की जा सकती है। जिनका निर्धारण जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा कि यदि प्रतिभागियों की संख्या अधिक हो तो शिक्षण संस्थानों में यह प्रतियोगिता विकास खण्ड/तहसील स्तर पर पृथक-पृथक दिवस में आयोजित की जा सकती है। उन्होने कहा कि प्रतियोगिताओं में सृजित पेंटिग्स में से प्रत्येक वर्ग की उत्कृष्ट तीन पेंटिग्स (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु) का चयन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गठित चयन समिति के द्वारा किया जायेगा। चयन समिति के सदस्य जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित न्यूनतम तीन कला अध्यापक होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 02 अक्टूबर, 2025 को जनपद स्तर पर आयोजित गांधी जयन्ती कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ग की प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

तीनों वर्गाे में पृथक-पृथक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपया 51,000, रूपया 21,000 एवं रूपया 11,000 की पुरस्कार राशि के साथ-साथ फ्रेम किये गये प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये जायेंगे। प्रत्येक वर्ग की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित कलाकृतियां राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश, लाल बारादरी भवन, कैसरबाग, लखनऊ को मूलरूप में 15 अक्टूबर, 2025 तक उपलब्ध करायी जायेंगी। कलाकृतियों के पृष्ठ भाग में चित्रकार का नाम, सम्पर्क का पता, प्रतियोगिता वर्ग एवं प्राप्त पुरस्कार का स्पष्ट अंकन किया जायेगा। राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश प्रत्येक जनपद से प्रथम स्थान प्राप्त पेन्टिग्स में से प्रत्येक वर्ग के लिए राज्य स्तर पर उत्कृष्ट तीन पेन्टिंग्स का चयन करेगी। जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त समस्त पेन्टिंग्स की प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश दिवस, 2026 के अवसर पर लगायी जायेगी। इस अवसर पर राज्य स्तरीय उत्कृष्ट पेंटिग्स के पुरस्कारो का वितरण भी किया जायेगा। प्रत्येक वर्ग के लिए राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार रूपया 2,00,000, द्वितीय पुरस्कार रूपया 1,51,000 एवं तृतीय पुरस्कार रूपया 1,00,000 की धनराशि का होगा। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सेवा पखवाड़ा-2025 के कार्यक्रमों को भव्य एवं गरिमामयी तरीके से सम्पन्न करायें तथा सम्पन्न कराये गये कार्यक्रमों का विवरण एवं जिओ टैगिंग युक्त फोटोग्राफ्स संस्कृति विभाग को ईमेल- sevapakhwara25@gmail.com पर प्रेषित कराना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular