डमी एडमिशन के खिलाफ CBSE ने उठाया सख्त कदम, इन स्टूडेंट्स को नहीं देगा परीक्षा में शामिल होने की अनुमति

0
23

सीबीएसई बोर्ड की ओर से पिछले साल डमी एडमिशन लेने वाले स्कूलों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसके तहत 21 स्कूलों की संबद्धता छीन ली गई थी जिनमें 16 स्कूल दिल्ली और पांच राजस्थान के विद्यालय शामिल थे। वहीं अब बोर्ड ने एक बार फिर ऐसे दाखिलों के प्रति सख्ती दिखाई है। परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से वंचित करने का फैसला सुनाया है।

सीबीएसई बोर्ड ने डमी एडमिशन के खिलाफ एक सख्त कदम उठाया है। बोर्ड का कहना है कि डमी दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीबीएसई बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि अगर कोई छात्र या छात्रा स्कूल में उपस्थित नहीं पाया जाता या फिर बोर्ड के होने वाले निरीक्षण के दौरान वह गायब मिलता है, तो उसे बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह के दाखिला लेने की जिम्मेदारी पूरी तरह से स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स की भी होगी। अधिकारी ने यह भी कहा कि डमी कल्चर को बढ़ावा देने वाले स्कूलों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई कीर जाएगी।

पढ़ें क्या है डमी एडमिशन

इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं स्कूलों में एडमिशन लेते हैं। इस तरह के दाखिले के तहत, उन्हें रेग्यूलर रूप से स्कूल जाने की जरूरत नहीं होती है, बस वे बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए सेंटर पर पहुंचते हैं। इस दौरान, स्टूडेंट्स पर उपस्थिति को लेकर कोई भी सख्ती भी नहीं होती है। अक्सर छात्र-छात्राएं डमी एडमिशन का रूख इसलिए करते हैं क्योंकि वे जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षा की तैयारी करने के लिए दूसरे राज्यों में कोचिंग करते हैं और अपने होमटाउन में डमी एडमिशन ले लेते हैं, जिससे 12वीं की क्लासेज अटेंड करने के लिए नियमित तौर पर स्कूल नहीं जाना पड़े। हालांकि, इससे क्लारूम में होने वाली पढ़ाई से वे वंचित रह जाते हैं। इसका खामियाजा उन्हें कहीं न कहीं भुगतना पड़ता है। इसके अलावा, बोर्ड की ओर से परीक्षा में शामिल होने के लिए उपस्थिति नियमों की भी अनदेखी करते हैं। इसी वजह से बोर्ड ने इन स्टूडेंट्स के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है।

CBSE Board Exam 2025: 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को होंगी समाप्त

सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू हुई थीं। इसके तहत, 10वीं के एग्जाम 18 मार्च, 2025 को समाप्त हो चुके हैं। वहीं, 12वीं के एग्जाम आगामी 04 अप्रैल, 2025 को खत्म होंगे। परीक्षाओं के बाद कॉपियों की जांच शुरू होगी। इसके बाद नतीजों का एलान किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here