नमो ऐप डाउनलोड कराने को शिविर का आयोजन

0
1374

अवधनामा संवाददाता

केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से मुस्लिम हो रहे लाभान्वित: एम.आजाद

सहारनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में कैम्प लगाकर समाज के लोगों को नमो ऐप डाउन करवाया गया और केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाआंे को बताते हुए उनका लाभ लेने का आह्वान किया।
आज मुफ्ती मौहल्ला स्थित अरबी मदरसा चौक पर भाजपा कामगार बुनकर प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक एम आजाद अंसारी के नेतृत्व में नमो ऐप डाउनलोड शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों को नमो ऐप डाउनलोड कराया गया और सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर एम आजाद अंसारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर भारतीय के चेहरे पर खुशहाली लाना है। उन्होंने कहा कि देश में एक ही गारंटी चलती हैं। 140 करोड़ आकांक्षाएं, 1 लक्ष्य यह है मोदी की गारंटी। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र या देश के राजा की नियत व निती साफ हो वह जनकल्याणकारी होती है। वह देश व क्षेत्र खुशहाल और कामयाबी हासिल करता है। मोदी व योगी की जनकल्याणकारी योजनाओं में सबसे ज्यादा लाभ मुसलमानों को पहूंच रहा है। क्योंकि मुसलमान अब धोखे की राजनीति से बाहर आ चूका है। इस लोकसभा चुनाव में मोदी की ट्रीपल जीत में मुसलमान अहम भूमिका निभायेगा। इस अवसर पर एम.आरिफ अंसारी, हाफिज वाजिद अली, मुस्तकीम अंसारी, मसूद महेश्वरी, रिजवान खान, अदनान ज़िया, आसिफ अहमद, चांद बेबी, रूकसाना प्रवीन, श्रीमती इलम्मा, श्रीमती सितारा, श्रीमती गुलशाना, इमरान मलिक, कारी अब्दूल रहमान, मुर्तजा भारती, ताहिर अंसारी, असलम अंसारी, मौ.मतलूब, तस्लीम अंसारी, रहीस सैफी, शहजाद ठाकुर, सुहेल मलिक, नासिर रंगरेज, दिलशाद मुंड़ा, मौ.सोनू, साजिद कुरैशी, शहनवाज सोनी, नदीम अहमद, मौ.समीर, मौ.शाहआदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here