ऐशबाग रामलीला में दशहरे पर हुआ 71 फीट के रावण के पुतले का दहन

0
156
71 फीट के रावण के पुतले का दहन

71 फीट के रावण के पुतले का दहन, रामलीला मैदान, ऐशबाग, लखनऊ 2020 –

श्रीराम लीला समिति ऐशबाग की रामलीला ऐतिहासिक हैःडाॅ दिनेश शर्मा
लखनऊ, 26 अक्टूबर 2020। श्रीराम लीला समिति ऐशबाग के तत्त्वावधान में विजयदशमी के दिन रामलीला मैदान ऐशबाग में आयोजित दशहरा उत्सव में 71 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया। रावण दहन के पूर्व भव्य आकाशीय रंग-बिरंगी आतिशबाजी भी हुई। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा ने कहा कि श्रीराम लीला समिति ऐशबाग का रामलीला का पर्व ऐतिहासिकता के तानेबाने में बुना हुआ है। यहां पर गोस्वामी तुलसीदास के शिष्यों द्वारा, लखनऊ के नवाबों द्वारा, अयोध्या के संतांे द्वारा और विदेशों के कलाकारों द्वारा भी यहां पर श्रीराम लीला मंचन किया गया। इस रामलीला का अपना एक अलग इतिहास और महत्व है। कोरोना के कारण इस रामलीला समिति ने कोविड के सारे नियमों का पालन किया है। यहां पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी डेढ से पौने दो घंटे श्रीरामलीला का मंचन देखा है। उन्होंने श्रीरामलीला समिति ऐशबाग के कार्यों की सराहना करते हुए डाॅ दिनेश शर्मा ने कहा कि इस रामलीला ने कोविड के दौरान भी सभी नियमों का पालन करते हुए सजीव रामलीला को आॅनलाइन करके फेसबुक और यूटयूब के माध्यम से रामलीला के दर्शकों को दिखाया, उनका यह प्रयास निःसन्देह प्रशंसनीय है। दशहरे पर रावण दहन से पूर्व आॅनलाइन लाइव रामलीला में लंका पर चढ़ाई, दरमुख वध, कुम्भकरण वध, लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ वध, रावण मंदोदरी संवाद, मयदानव संवाद, रावण वध का मंचन किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी, सहायक पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा, श्री राम लीला समिति ऐशबाग के अध्यक्ष हरीशचन्द्र अग्रवाल, श्री राम लीला समिति ऐशबाग के सचिव पं0 आदित्य द्विवेदी, प्रमोद अग्रवाल, सर्वेश अस्थाना उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here