बुंदेलखंड विश्वविद्यालय: आरडी सही करने के साथ सेमेस्टर शुल्क निर्धारित करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।

0
194

मौदहा हमीरपुर। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है। विश्वविद्यालय की मनमानी से छात्र बेहद परेशान हैं। नये नये फरमान जारी कर छात्रो का शोषण करना विश्वविद्यालय का धंधा बन चुका है, जिससे छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने सैकड़ों छात्रो के साथ नारेबाजी करते हुए पांच सूत्री मांगों को लेकर कुलपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा बुंदेलखंड विश्विद्यालय पर अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में अधिक शुल्क वसूलने एवं छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसे गंभीर आरोप लगाएं है।

बुधवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं छात्रविंग के प्रदेश सचिव आदित्य प्रजापति ने आधा सैकड़ा से अधिक छात्रो के साथ तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को सम्बोधित उपजिलाधिकारी मौदहा को सौंपा है। दिए गए ज्ञापन में विश्वविद्यालय पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की वर्तमान सत्र 2023-24 का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा जो परिणाम घोषित किया गया है उसमें 80 प्रतिशत छात्रों के परीक्षा परीणाम में RD (Result Not Declared) लिखा हुआ है। जो कि यह विश्वविद्यालय द्वारा सिर्फ इसलिए किया गया है जिसमें विश्विद्यालय परीक्षा विभाग के कर्मचारी RD सही करने के नाम पर छात्रों से मनमानी रूपए वसूल सके। जिसपर आप पार्टी ने एक सप्ताह के अंदर विश्विद्यालय द्वारा RD सही करके परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की है। वहीं प्रत्येक सेमेस्टर की परीक्षा फीस 500 रूपए निर्धारित करने की मांग की है। इसी तरह जिन छात्रों के फाइनल सेमेस्टर में बैक लगी है उनका स्पेशल बैक पेपर कराकर जल्द परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की मांग करते हुए परीक्षा नियंत्रक एवं कुलसचिव के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं ज़िला अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने निवेदन करते हुए मांग की है कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए एक सप्ताह के अंदर परीक्षाफल सही करने की कृपा करें, जिससे छात्र अग्रिम शिक्षा ग्रहण कर सके। इस दौरान नगर अध्यक्ष गुलाम मुहम्मद, सुनील शिवहरे, त्रिलोक चंद, अनिल विश्वकर्मा, शहबाज, बिलाल, हामिद, समीर, आतिफ, रवि साहू, सकील, शहादुदीन सहित आधा सैकड़ा छात्र उपस्थित रहे।

फोटो-उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते आप नेता व छात्र।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here